ROHIT या DHONI? ट्रोलर्स के डर से बदलूंगा नहीं, बेस्ट आईपीएल कप्तान के सवाल पर बोले गौतम गंभीर
Who is best IPL captain in history: गौतम गंभीर ने बताया है कि आईपीएल इतिहास का कौन है सबसे बेहतरी कप्तान रोहित शर्मा या एमएस धोनी? अपना जवाब देते हुए गंभीर ने कहा कि वो ट्रोल होने से नहीं डरते।
एमएस धोनी और रोहित शर्मा(साभार IPL)
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग ने अपनी सफलता के 15 साल पूरे कर लिए हैं। आईपीएल ने डेढ़ दशक में सफलता का नया इतिहास रचा है। आईपीएल को आज दुनिया की सबसे सफल और सबसे बड़ी टी20 लीग के रूप में जाना जाता है जिसमें खेलने का सपना दुनिया का हर एक क्रिकेटर देखता है।
कौन है आईपीएल का सबसे सफल कप्तान? डेढ़ दशक में आईपीएल में खिलाड़ियों और टीमों ने सफलता की नई इबारत लिखी है। आईपीएल के सोलहवें सीजन के दौरान आईपीएल इतिहास का 1000वां मैच खेला जाएगा। ऐसे में इस बात को लेकर बहस छिड़ी हुई है कि कौन सा खिलाड़ी आईपीएल इतिहास का सर्वश्रेष्ठ कप्तान है। जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स को चार बार चैंपियन बनाने वाले एमएस धोनी और मुंबई इंडियन्स को पांच बार खिताब दिलाने वाले रोहित शर्मा के बीच जंग चल रही है।
रोहित शर्मा हैं बेहतर कप्तान
ऐसे में कोलकाता नाइट राइडर्स(KKR) को दो बार खिताब जिताने वाले गौतम गंभीर ने अपनी राय रखी है। गंभीर ने रोहित शर्मा को आईपीएल धोनी से बेहतर कप्तान करार देते हुए कहा, देखिए मैंने बहुत कप्तानी की है इन दोनों ही कप्तानों(रोहित शर्मा और धोनी) के सामने ऐसे में मेरा मानना है कि रोहित शर्मा बेहतर कप्तान हैं। मेरे ऐसा मानने के कारण बहुत हैं। जिसके पीछे क्रिकेट के तर्क तो हैं लेकिन कई लॉजिक क्रिकेट से बाहर के भी हैं।'
बाहर से आकर मुंबई इंडियन्स को बनाया चैंपियन गंभीर ने आगे कहा, फैक्ट्स सो बहुत हैं लेकिन वो नहीं कहना चाहिए। हम किसी भी कप्तान की सफलता को ट्रॉफी से ही जज करते हैं चाहे वो फैन्स हों या एक्सपर्ट। लेकिन एक कारण और है रोहित शर्मा बाहर से मुंबई की टीम में आए। वो पहले डेक्कन चार्जर्स के लिए खेलते थे और वहां से मुंबई इंडियन्स में आए थे। एमएस धोनी शुरुआत से ही चेन्नई सुपर किंग्स के साथ थे। लेकिन जब आप बाहर से आकर किसी टीम की कप्तानी करते हैं और टीम को जीत दिलाते हैं और एक सफल टीम बनाते हैं वो एक बड़ी चुनौती होती है।
नहीं बदलेगा मेरा जवाब, ट्रोल होने से नहीं डरता हूंगंभीर ने अंत में कहा, मुंबई एक बेहतरीन फ्रेंचाइजी है, टीम के मालिक शानदार हैं। एक मजबूत टीम है लेकिन उसे अच्छी टीम बनाया किसने कप्तान रोहित शर्मा ने। आप कितनी बार भी मुझसे सवाल पूछें मेरा जवाब वही रहेगा। मैं ट्रोल होने से नहीं डरता।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
नवीन चौहान author
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited