रोहित शर्मा ने द्रविड़ को बताया अपनी 'वर्क वाइफ' पूर्व कोच के लिए विदाई मैसेज में कप्तान ने कर दिया भावुक

Rohit Sharma Message for Rahul Dravid: टीम इडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 की जीत के बाद पूर्व कोच राहुल द्रविड़ के लिए एक इमोशनल मैसेज लिखा है। रोहित ने इसमें ये भी खुलासा किया है रितिका ने द्रविड़ को क्या खास नाम दिया है।

रोहित द्रविड़ (फोटो- X)

Rohit Sharma Message for Rahul Dravid: भारत के टी20 विश्व कप विजेता कप्तान रोहित शर्मा ने टीम के पूर्व मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को भावनात्मक विदाई देते हुए मानव प्रबंधन कौशल और स्टार खिलाड़ी की अपनी छवि को काम पर हावी नहीं होने देने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। लगभग तीन वर्ष तक मुख्य कोच रहे द्रविड़ ने अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले गए टी20 विश्व कप में टीम को चैंपियन बनाने के बाद अपना पद छोड़ दिया था।

रोहित ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने पहले कप्तान द्रविड़ के बारे में अपने इंस्टाग्राम पेज पर लिखा,‘‘ मेरी पत्नी (रितिका सजदेह) आपको मेरी ‘वर्क वाइफ’ कहती है और मैं भाग्यशाली हूं जो मैं आपको ऐसा कह कर बुलाने का हक रखता हूं।’’रोहित की इस पोस्ट से भारतीय ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ी और कोच के बीच सामंजस्य का भी पता चलता है।

आप इस खेल के सच्चे दिग्गज हो- रोहित

भारतीय कप्तान ने आगे लिखा -'इस पर अपनी भावनाएं व्यक्त करने के लिए मैं उचित शब्द खोजने की कोशिश कर रहा हूं लेकिन मुझे यकीन नहीं है कि मैं ऐसा कर पाऊंगा।आप इस खेल के सच्चे दिग्गज खिलाड़ी हो लेकिन आपने अपनी उपलब्धियों को पीछे छोड़कर हमारे कोच का पद संभाला और आप उस स्तर पर पहुंचे जिससे हम आपके साथ सहजता से बात कर सके।यह आपका उपहार, आपकी विनम्रता और इतने समय के बाद भी इस खेल के प्रति आपका प्यार है।'

End Of Feed