Rohit Sharma Ranji Return: 10 साल बाद घरेलू क्रिकेट में वापसी करेंगे हिटमैन, इस टीम के खिलाफ उतरेंगे रोहित

चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले रोहित शर्मा ने रणजी ट्रॉफी को लेकर एक बड़ा अपडेट शेयर किया है। हिटमैन लीडर के तौर पर जाने जाते हैं और इसलिए उन्होंने रणजी ट्रॉफी के लिए अपनी उपलब्धता की पुष्टि कर दी है।

रणजी ट्रॉफी में रोहित की वापसी (साभार-ICC)

Rohit Sharma Ranji Return: भारतीय टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा 10 साल बाद रणजी ट्रॉफी खेलते नजर आएंगे। हिटमैन जम्मू-कश्मीर के खिलाफ मैच में खेलते नजर आएंगे। उन्होंने इस मैच के लिए अपनी उपलब्धता की पुष्टि कर दी है। उन्होंने आखिरी बार साल 2015 में रणजी ट्रॉफी खेली थी। शनिवार को बीसीसीआई मुख्यालय में हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रोहित ने इसको लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इस दौरान घरेलू मैचों में स्टार खिलाड़ियों की भागीदारी को लेकर कहा कि अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर के व्यस्त कार्यक्रम से खिलाड़ियों के लिए समय निकालना मुश्किल है।

रोहित ने यह भी कहा कि कोई भी खिलाड़ी शीर्ष घरेलू प्रतियोगिता को हल्के में नहीं लेता है। रणजी ट्रॉफी का दूसरा चरण 23 जनवरी से शुरू हो रहा है। मुंबई की टीम यहां के एमसीए-बीकेसी ग्राउंड में जम्मू-कश्मीर के खिलाफ खेलेगी। बीसीसीआई मुख्यालय में यहां संवाददाता सम्मेलन के दौरान घरेलू मैच के लिए उनकी उपलब्धता के बारे में पूछे जाने पर रोहित ने कहा, ‘‘पिछले छह सात वर्षों से अगर आप हमारे कैलेंडर को देखें तो ऐसा कभी नहीं हुआ कि हम 45 दिनों तक घर बैठे रहे हो। ऐसा तभी होता है जब आईपीएल खत्म होने के तुरंत बाद कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं होता है।’’

भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘हमारा घरेलू सत्र अक्टूबर में शुरू होता है और मार्च तक चलता है। जो खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम के लिए सभी प्रारूप नहीं खेल रहे हैं और जब घरेलू क्रिकेट हो रहा है, तो वे इसमें खेल सकते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मैं अपनी बात करूं तो मैंने 2019 से नियमित रूप से टेस्ट क्रिकेट खेलना शुरू किया दिया है। ऐसे में आपको मुश्किल से ही समय मिलता है। जब आप नियमित रूप से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हैं, तो आपको तरोताजा होने के लिए समय की जरूरत होती है। ऐसा नहीं है कि कोई घरेलू क्रिकेट को हल्के में ले रहा है।’’

End Of Feed