पाकिस्तान पर रोमांंचक जीत के बाद क्या बोले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, यहां पढ़िए

India vs Pakistan, T20 World Cup 2022: भारत ने पाकिस्तान को टी20 विश्व कप 2022 के महामुकाबले में 4 विकेट से मात दी और टूर्नामेंट में जीत के साथ अभियान का आगाज किया। अंतिम ओवर में मिली इस शानदार जीत के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने क्या कुछ कहा, आइए जानते हैं।

रोहित शर्मा (AP)

Rohit Sharma post-match comments, India vs Pakistan (IND vs PAK) T20 Match: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर खेले गए भारत-पाकिस्तान टी20 विश्व कप मैच में रविवार को भारत ने 4 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज करके टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज किया। भारत ने इस शानदार मैच में विराट कोहली की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी और हार्दिक पांड्या के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तान को हराया। इस जीत के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने क्या कुछ कहा, यहां जानते हैं।

संबंधित खबरें

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा व्यक्तिगत तौर पर इस मैच में ज्यादा बड़ा योगदान तो नहीं दे सके लेकिन उन्होंने बेहतरीन कप्तानी जरूर की। मैच के बाद रोहित शर्मा ने टीम की सराहना की, खासतौर पर पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली की पारी की तारीफ की। मैच के बाद रोहित शर्मा ने खुशी में विराट कोहली को अपने कंधों पर उठा भी लिया था।

संबंधित खबरें

मैच के बाद रोहित शर्मा ने कहा, ‘‘विराट को सलाम। यह भारत के लिए उनके द्वारा खेली गई सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक है। इस पारी की तारीफ करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है। हम हमेशा यह सुनिश्चित करना चाहते थे कि हम मैच में बने रहे। हम इसके बारे में लगातार बात कर रहे हैं। स्थिति चाहे जो भी हो, आपको विश्वास होना चाहिए कि आप आगे बढ़ सकते हैं, और उस साझेदारी ने हमारे लिए खेल बदल दिया।’’

संबंधित खबरें
End Of Feed