World Cup 2023: इंग्लैंड के खिलाफ शानदार जीत के बाद रोहित शर्मा ने पढ़े गेंदबाजों की तारीफ में कसीदे

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ लो स्कोरिंग मैच में 100 रन के अंतर से जीत के बाद गेंदबाजों की जमकर तारीफ की है। जानिए लगातार छठी जीत के बाद क्या बोले हिटमैन?

Rohit Sharma Jos Buttler

रोहित शर्मा और जोस बटलर

लखनऊ: रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय क्रिकेट टीम का विजय अभियान इंग्लैंड के खिलाफ लखनऊ के इकाना स्टेडियम में जारी रहा। भारतीय टीम ने मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए मुश्किल पिच पर रोहित शर्मा की 87 और सूर्यकुमार यादव की 49 रन की पारियों की बदौलत 50 ओवर में 9 विकेट पर 229 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके बाद भारतीय तेज गेंदबाजों मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह की जोड़ी ने कहर बरपाते हुए इंग्लैंड की बल्लेबाजी को ध्वस्त कर दिया।
इंग्लैंड की टीम जवाब में 34.5 ओवर में 129 रन पर ढेर हो गई और इसके साथ ही टीम इंडिया ने लगातार छठी जीत दर्ज करके एक बार फिर अंक तालिका में पहले पायदान पर कब्जा कर लिया। गेंदबाजों के दबदबे वाले मैच में रोहित शर्मा को उनकी 87 रन की कप्तानी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

एक साथ उठ खड़े हुए अनुभवी खिलाड़ी

इंग्लैंड के खिलाफ लो स्कोरिंग मैच में जीत के बाद रोहित शर्मा ने खुशी जताते हुए कहा, ये ऐसा मैच था जिसमें हमने जीत का जज्बा दिखाया। टीम के सभी अनुभवी खिलाड़ी एक साथ सही समय पर टीम के लिए खड़े हुए और टीम की जीत में योगदान दिया।

लक्ष्य का बचाव करने की थी चुनौती, हमने स्वीकार की

भारतीय टीम की यह मौजूदा विश्व कप में छठी लेकिन लक्ष्य का बचाव करते हुए पहली जीत है। इसके बारे में रोहित ने कहा,'अब तक हमारे लिए जैसा टूर्नामेंट गया है उसपर नजर डालें तो पहले पांच मैच में हमने लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करते हुए जीत हासिल की। आज हमें पहले बल्लेबाजी करनी पड़ी। हमें पता था कि पिच में गेंदबाजों के लिए मदद है। हमें पहले बल्लेबाजी की चुनौती मिली तो हम एक अच्छा स्कोर खड़ा करना चाहते थे। लेकिन बल्लेबाजी में हम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। पहले पॉवरप्ले में तीन विकेट गंवाना आदर्श स्थिति नहीं थी। ऐसी स्थिति में आपकी बड़ी साझेदारी करनी होती है जो करने में हम सफल रहे। इसके बाद हमने विकेट गंवाए जिसमें मेरा विकेट भी शामिल था। कुल मिलाकर देखें तो हम विजयी लक्ष्य से तीस रन पीछे रह गए थे।'

गेंदबाजी में है अच्छा संतुलन

भारत के शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन की सराहना करते हुए रोहित शर्मा ने रहा, ऐसे लक्ष्य का बचाव करते हुए ऐसा शानदार प्रदर्शन हर दिन नहीं देखते हैं। हमारे तेज गेंदबाजों ने परिस्थितियों का अच्छी तरह फायदा उठाया। गेंद में स्विंग था और वो हलचल कर रही थी। भारतीय टीम की गेंदबाजी में बहुत विविधता है। टीम की गेंदबाजी में अच्छा संतुलन हैं। स्पिनर्स और तेज गेंदबाज अपना अनुभव लेकर आए हैं। जब आपके पास ऐसा गेंदबाजी आक्रमण हो तो बल्लेबाजों की जिम्मेदारी है कि उन्हें गेंदबाजी में धमाल करने का मौका मिल सके।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited