हैदराबाद में कीवियों को पटखनी देने के बाद रोहित ने पढ़े शुभमन गिल और सिराज की तारीफ में कसीदे
Rohit Sharma's Satement: हैदराबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में 12 रन के अंतर से जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज की जमकर तारीफ की है। जानिए उन्होंने जीत के बाद क्या कहा?
रोहित शर्मा, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और शुभमन गिल(साभार AP)
हैदराबाद: टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैच की सीरीज का आगाज 12 रन के करीबी अंतर से जीत के साथ की है। तीन मैच में उसे 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और शुभमन गिल(208) के दोहरे शतक की बदौलत 50 ओवर में 8 विकेट पर 349 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके बाद मोहम्मद सिराज(4/46) की घातक गेंदबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड की टीम को 49.2 ओवर में 337 रन पर ढेर कर दिया। माइकल बेसवेल अंत तक भारतीय टीम और जीत के बीच बाधा बने रहे। 78 गेंद में 140 रन की पारी खेलने वाले ब्रेलवेल को आउट करके टीम इंडिया ने मैच अपने नाम कर लिया।
शानदार शॉट्स खेल रहे थे ब्रेसवेलकीवी टीम के खिलाफ 12 रन करीबी अंतर से जीत के बाद रोहित शर्मा ने कहा, ईमानदारी से कहूं तो जिस अंदाज में ब्रेसवेल बल्लेबाजी कर रहे थे और गेंद जिस तरह बल्ले पर आ रही थी उसे देखकर हमें पता चल गया था कि लक्ष्य का बचाव करना हमारे लिए चुनौतीपूर्ण होने जा रहा है। वो बेहतरीन तरीके से गेंद पर सटीक प्रहार कर रहे थे। जब हमने पांच विकेट चटका लिए थे उस वक्त हमें ये तो पता था कि अगर हम खुद नहीं फिलते तो मैच में बने रहेंगे और ऐसा ही हुआ। हम अपनी कुछ योजनाओं को अमलीजामा पहना पाने में नाकाम रहे। हम हमेशा थे कि लाइट्स में ओस के साथ गेंदबाजी करने के क्या खतरे हैं। जैसा कि मैंने टॉस के दौरान कहा था इस तरह की चुनौतियों का हम सामना करना चाहते हैं और यह देखना चाहते हैं कि हमारे खिलाड़ी कैसी प्रतिक्रिया देते हैं।
संबंधित खबरें
गिल को बल्लेबाजी करता देखना शानदारदोहरा शतक जड़ने वाले शुभमन गिल की तारीफ करते हुए रोहित ने कहा, दूसरे छोर गिल को बल्लेबाजी करता देखना बेहद शानदार था। बगैर हवा में खेले उसने शानदार शॉट्स लगाए। वो सही पोजीशन में आकर गेंद पर शाट्स खेल रहे थे। जिस तरह के फॉर्म में वो थे उसे देखते हुए हम उन्हें श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से पहले भी मौके देना चाहते थे। वो एक सामान्य तौर पर बेहतरीन के साथ खेलने वाले खिलाड़ी हैं। उन्हें दूसरे छोर से बल्लेबाजी करता देखना बेहद उत्साहजनक था।
मजबूती के साथ आगे बढ़ रहे हैं सिराजअपने घरेलू दर्शकों के सामने चार विकेट लेकर कीवी टीम को ढेर करने में अहम भूमिका निभाने वाले मोहम्मद सिराज की तारीफ में कसीदे पढ़ते हुए रोहित शर्मा ने कहा, सिराज ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है, केवल आज नहीं वो लाल गेंद के साथ और अन्य फॉर्मेट में भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। वनडे क्रिकेट में वो मजबूती के साथ आगे बढ़ रहे हैं और कड़ी मशक्कत कर रहे हैं। वो क्या करना चाहते हैं इसे लेकर बेहद स्पष्ट हैं जो कि सबसे ज्यादा अहम है। वो शॉर्ट गेंदों फेंकने में जरा भी नहीं हिचकिचाते हैं जो कि उत्साहित करने वाली बात है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
Champions Trophy 2025: पीसीबी ने आईसीसी को लिखा पत्र, बीसीसीआई से की लिखित में देने की ये बड़ी मांग
IND vs SA: अर्शदीप तोड़ सकते हैं भुवनेश्वर कुमार का रिकॉर्ड, इतने विकेट की है दरकार
IND vs AUS: रविचंद्रन अश्विन से बेहतर गेंदबाज हैं नाथन लियोन, द.अफ्रीका के दिग्गज ने बताई वजह
IPL 2025 ऑक्शन से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने किया बड़ा बदलाव, इस दिग्गज को बनाया गेंदबाजी कोच
SL vs NZ ODI: श्रीलंका को लगा बड़ा झटका, वानिंदु हसरंगा चोट के चलते बाहर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited