T20 World Cup 2024: विश्व चैंपियन बनने के बाद रोहित शर्मा ने की विराट की तारीफ, कहा-हर हाल में जीतना चाहता था खिताब

टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप जिताने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की है। उन्होंने खिताबी जीत को तीन चार साल की कड़ी मेहनत का नतीजा बताते हुए कहा कि विराट के फॉर्म में किसी को नहीं था संदेह।

T20 World Cup 2024 Champion Indian Cricket team (1)

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद ट्रॉफी लेने जाते रोहित शर्मा

तस्वीर साभार : भाषा
मुख्य बातें
  • टीम इंडिया दूसरी बार बनी टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन
  • खत्म हुआ आईसीसी खिताब का 11 साल लंबा सूखा
  • भारत ने दी द. अफ्रीका को फाइनल मुकाबले में 7 रन से मात

ब्रिजटाउन: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 विश्व कप जीतने के बाद भावुक होते हुए कहा कि उनकी टीम ने सिर्फ फाइनल में ही अच्छा प्रदर्शन नहीं किया बल्कि इसके लिये पिछले तीन साल से कड़ी मेहनत कर रही थी। भारत ने दक्षिण अफ्रीका को रोमांचक फाइनल में सात रन से हराकर 11 साल बाद आईसीसी खिताब जीता।

हर हाल में जीतना चाहता था खिताब

कपिल देव और महेंद्र सिंह धोनी के बाद विश्व कप जीतने वाले रोहित तीसरे भारतीय कप्तान बन गए। विश्व चैंपियन बनने के बाद रोहित ने कहा,'मैं बता नहीं सकता कि इस समय कैसा महसूस कर रहा हूं। शब्दों में नहीं बता सकता। पिछली रात मैं सो नहीं सका। मैं हर हालत में जीतना चाहता था। यह बताना मुश्किल है कि पिछले तीन चार साल में हमने कितनी मेहनत की है। सिर्फ आज की बात नहीं है , इसके पीछे तीन चार साल की मेहनत है।'

जीत के लिए एक साथ डटे रहे हम

पिछले साल वनडे विश्व कप फाइनल में मिली हार को वह भूले नहीं हैं। उन्होंने कहा,'कई दबाव भरे मुकाबलों में हम जीत नहीं सके। खिलाड़ियों को पता है कि दबाव में क्या करना है और आज उसका परफेक्ट उदाहरण था। हम एक साथ डटे रहे।'

विराट के फॉर्म पर नहीं था किसी को संदेह

पिछले 15 साल से अधिक समय से विराट कोहली के साथ खेल रहे रोहित ने कहा कि कोहली के फॉर्म को लेकर किसी को संदेह नहीं था ।

उन्होंने कहा,'किसी को विराट के फॉर्म पर संदेह नहीं था। बड़े मौकों पर बड़े खिलाड़ी ऐसा ही खेलते हैं। अंत तक डटे रहना जरूरी था। यह खुलकर खेलने वाला विकेट नहीं था।'

हार्दिक ने किया शानदार प्रदर्शन

उन्होंने कहा,'हार्दिक ने शानदार प्रदर्शन किया। आखिरी ओवर उसने बहुत अच्छा डाला। मुझे टीम पर गर्व है। इसके साथ ही प्रशंसकों को भी धन्यवाद। न्यूयॉर्क से लेकर बारबडोस तक और भारत में भी।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited