इंदौर में अफगानिस्तान के खिलाफ जीत के बाद बोले रोहित, ये खिलाड़ी उठा रहा है मौकों का पूरा फायदा

भारतीय टीम की इंदौर में अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के दूसरे टी20 मुकाबले में जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे की जमकर तारीफ की है। जानिए हिटमैन ने उनके बारे में क्या कहा?

यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे( साभार Mohammad Kaif Twitter)

इंदौर: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने इंदौर में रविवार को खेले गए सीरीज के दूसरे मुकाबले में 6 विकेट से जीत दर्ज की। इसके साथ ही टीम इंडिया ने 3 मैच की सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया। जीत के लिए मिले 174 रन के लक्ष्य को भारतीय टीम ने यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे की आतिशी अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 15.4 ओवर में 6 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया।

संबंधित खबरें

यशस्वी जायसवाल ने 34 गेंद में 68 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 6 छक्के जड़े। वहीं शिवम दुबे ने मोहाली के बाद इंदौर में भी अर्धशतक जड़ा। इंदौर में शिवम ने 32 गेंद में 63 रन की नाबाद पारी खेली और टीम की जीत में अहम योगदान दिया। शिवम ने अपनी पारी के दौरान 5 चौके और 4 छक्के जड़े।

संबंधित खबरें

मौकों का फायदा उठा रहे हैं यशस्वी

संबंधित खबरें
End Of Feed