इंदौर में अफगानिस्तान के खिलाफ जीत के बाद बोले रोहित, ये खिलाड़ी उठा रहा है मौकों का पूरा फायदा
भारतीय टीम की इंदौर में अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के दूसरे टी20 मुकाबले में जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे की जमकर तारीफ की है। जानिए हिटमैन ने उनके बारे में क्या कहा?
यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे( साभार Mohammad Kaif Twitter)
इंदौर: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने इंदौर में रविवार को खेले गए सीरीज के दूसरे मुकाबले में 6 विकेट से जीत दर्ज की। इसके साथ ही टीम इंडिया ने 3 मैच की सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया। जीत के लिए मिले 174 रन के लक्ष्य को भारतीय टीम ने यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे की आतिशी अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 15.4 ओवर में 6 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया।
यशस्वी जायसवाल ने 34 गेंद में 68 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 6 छक्के जड़े। वहीं शिवम दुबे ने मोहाली के बाद इंदौर में भी अर्धशतक जड़ा। इंदौर में शिवम ने 32 गेंद में 63 रन की नाबाद पारी खेली और टीम की जीत में अहम योगदान दिया। शिवम ने अपनी पारी के दौरान 5 चौके और 4 छक्के जड़े।
मौकों का फायदा उठा रहे हैं यशस्वी
जीत के बाद रोहित शर्मा ने यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे दोनों की बल्लेबाजी की तारीफ की। रोहित ने जीत के बाद कहा,हमें अच्छी तरह मालूम है कि क्या करना है और जब आप ऐसा प्रदर्शन देखते हैं तो आपको गर्व महसूस करते हैं। यशस्वी और शिवम के लिए पिछले दो साल अच्छे रहे हैं। यशस्वी भारत के लिए टेस्ट और टी20 क्रिकेट खेल रहे हैं। उन्हें जो मौके मिल रहे हैं वो उनका पूरा फायदा उठा रहे हैं। शिवम दुबे की तारीफ करते हुए रोहित ने कहा, उनके पास ताकत है वो स्पिनर्स के खिलाफ हल्ला बोल सकते हैं। हमने उन्हें यही करने को कहा है। उन्होंने इसी अंदाज में हमारे लिए दो अहम पारियां खेली हैं।
अच्छा लगता है ऐसी उपलब्धि हासिल करके
रोहित ने 150 टी20 मैच खेलने वाले पहले पुरुष खिलाड़ी बनने के उपलब्धि हासिल करने पर कहा, इस मुकाम पर अच्छा लगता है। ये लंबी यात्रा हो जो साल 2007 में शुरू हुई थी। रोहित शर्मा ने साल 2007 में टी20 विश्व कप के दौरान डरबन में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू किया था। इसी मैच में युवराज सिंह ने स्टुअर्ट ब्राड की गेंद पर 6 गेंद में 6 छक्के जड़े थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited