IND vs ENG 2nd Test: दूसरा टेस्ट जीतने के बाद रोहित ने इन दो खिलाड़ियों की तारीफ की

Rohit Sharma Statement, IND vs ENG 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चौथे दिन 106 रनों से जीत दर्ज कर ली। भारत की तरफ से इस मैच में दो खिलाड़ी सर्वश्रेष्ठ साबित हुए और जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने इनकी तारीफ भी की।

रोहित शर्मा (AP)

मुख्य बातें
  • भारत बनाम इंग्लैंड दूसरा टेस्ट मैच
  • टीम इंडिया ने 106 रनों से जीता मुकाबला
  • मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने दो खिलाड़ियों की तारीफ की

IND vs ENG 2nd Test Highlights, Rohit Sharma: विशाखापट्टनम में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने चौथे दिन 106 रनों से जीत दर्ज की और सीरीज में 1-1 की बराबरी करने में सफलता हासिल की। इस मैच में टीम इंडिया की जीत के दो बड़े स्टार रहे और मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने इन खिलाड़ियों की जमकर तारीफ भी की।

भारत-इंग्लैंड दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की जीत के बाद सबसे बड़े नायक साबित हुए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) जिन्होंने पहली पारी में 6 विकेट और दूसरी पारी में 3 अहम विकेट चटकाए। वो 'मैन ऑफ द मैच' भी चुने गए। मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने बुमराह की तारीफ करते हुए कहा, "वो हमारा चैंपियन खिलाड़ी है। काफी समय से हमको आगे रखता आया है। वैसे जब आप इस तरह से मैच जीतते हैं तो आपको ओवरऑल प्रदर्शन देखना होता है क्योंकि इन हालातों में मैच जीतना आसान नहीं होता।"

इसके अलावा रोहित शर्मा ने पहली पारी में अपने करियर का पहला दोहरा टेस्ट शतक जड़ने वाले यशस्वी जायसवाल की भी जमकर तारीफ की। रोहित ने कहा, "एक शानदार खिलाड़ी नजर आ रहा है। खेल को समझता है। अभी लंबा सफर तय करना है उसको, ये एक अद्भुत पारी थी। उसके पास टीम में योगदान देने की बहुत क्षमता मौजूद है। उम्मीद है कि वो विनम्र रहे।"

End Of Feed