Rohit Sharma Press Conference, IND vs BAN: टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले कप्तान रोहित ने क्या कुछ कहा, यहां जानिए

Rohit Sharma Press Conference, IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा मीडिया के सामने आए और टीम की प्लेइंग 11 से लेकर कई मुद्दों पर अपनी राय व्यक्त की। आइए जानते हैं रोहित शर्मा की प्रेस कांफ्रेंस की मुख्य बातें।

रोहित शर्मा प्रेस कांफ्रेंस (फोटो- X)

Rohit Sharma Press Conference, IND vs BAN: भारतीय क्रिकेट टीम 45 दिन के लंबे ब्रेक के बाद मैदान पर उतरने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। भारत 19 सितंबर 2024 से बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है। इस सीरीज की शुरुआत से पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस की और इसमें टीम के गेम प्लान और प्लेइंग 11 को लेकर बड़ा खुलासा किया। आइए जानते हैं रोहित की प्रेस कांफ्रेंस की मुख्य बातें।

रोहित शर्मा ने ये साफ कर दिया की बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज टीम के लिए बेहद जरूरी है और वे पूरी कोशिश करेंगे की जीत दर्ज करे। उन्होंने ये बताया कि उनके दिमाग में हमेशा केवल ये ही चलता रहता है कि हम कैसे जीत दर्ज कर सकते हैं। कप्तान वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर भी साफ थे और आगामी टेस्ट सीजन के मद्देनजर खिलाड़ियों को समय समय पर ब्रेक दिया जाएगा।

केएल राहुल को इसीलिए मिली तरजीह

रोहित शर्मा ने इस प्रेस कांफ्रेंस में केएल राहुल को सरफराज खान से पहले मौका देने के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि केएल राहुल अनुभवी खिलाड़ी हैं और लंबे समय से खेल रहे हैं। राहुल ने कई महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं। वे अच्छी लय में हैं और आखिरी दो टेस्ट मैचों में उन्होंने टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था।

End Of Feed