Rohit Sharma press conference: गिल और यशस्वी से लेकर पंत तक के फॉर्म पर उठे सवाल, कप्तान रोहित ने ऐसे दिया जवाब

Rohit Sharma Press Conference: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर सीरीज के चौथे मैच का आयोजन 26 दिसंबर 2024 को मेलबर्न में किया जाएगा। इस मुकाबले से पहले कप्तान रोहित शर्मा को कई सवालों का जवाब देना पड़ा जिसमें उन्होंने युवा प्लेयर्स को बेहद ही अच्छे से डिफेंड किया।

रोहित शर्मा (फोटो- AP)

Rohit Sharma Press Conference: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले रोहित शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस की जिसमें उनसे कई खिलाड़ियों के फॉर्म पर सवाल किए गए। इसमें यशस्वी जायसवाल से लेकर शुभमन जैसे दिग्गज भी शामिल थे। हालांकि इन सभी का रोहित ने बड़ी ही चालाकी से जवाब दिया और किसी भी पत्रकार को हावी नहीं होने दिया। आइए जानते हैं कि रोहित ने किन खिलाड़ियों के सवाल पर कैसा जवाब दिया।

यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और शुभमन गिल अपनी अनियमित फॉर्म के कारण भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मौजूदा टेस्ट श्रृंखला में एक जैसी स्थिति में है लेकिन कप्तान रोहित शर्मा का मानना है कि इन तीनों में से किसी पर भी अतिरिक्त बोझ नहीं डाला जाएगा क्योंकि इससे स्थिति और जटिल हो जाएगी।जायसवाल ने पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 161 रन की मैच जिताने वाली पारी खेली थी लेकिन इसके बाद उनका बल्ला नहीं चल पाया जबकि गिल और पंत अभी तक खेले गए तीन टेस्ट मैच में अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाए।

जायसवाल पहली बार ऑस्ट्रेलिया में खेल रहे हैं- रोहित

यशस्वी जायसवाल के फॉर्म की चिंताओं पर रोहित ने कहा कि - 'जायसवाल पहली बार ऑस्ट्रेलिया में खेल रहा है। वह पहले ही दिखा चुका है कि वह क्या करने में सक्षम है। वह बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ी है और जब आपके पास उसके जैसा खिलाड़ी हो तो आप उसकी मानसिकता में बहुत अधिक छेड़छाड़ नहीं करना चाहेंगे।उसे जितना संभव हो उतना स्वच्छंद होकर खेलने दें तथा उसकी बल्लेबाजी को लेकर बहुत अधिक विचार करके उस पर अतिरिक्त बोझ नहीं बनने दें। वह किसी अन्य की तुलना में अपनी बल्लेबाजी के बारे में बेहतर समझ रखता है और उसने अभी तक इसी तरह से क्रिकेट खेली है।'

End Of Feed