Mohammed Shami की वापसी को लेकर रोहित शर्मा ने दे दिया बड़ा अपडेट, जानें क्या BGT में ले सकेंगे भाग
Mohammed Shami Injury update: भारत के क्रिकेट फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने तेज गेंदबाज मोहममद शमी की चोट और वापसी को लेकर चिंताजनक अपडेट सामने आया है जिसके बाद उनके ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी वापसी के आसार कम होते नजर आ रहे हैं।

मोहम्मद शमी रोहित शर्मा (फोटो- ICC/X)
Mohammed Shami Injury update: भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार (16 अक्टूबर 2024) से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है। इस श्रृंखला के लिए घोषित टीम में जहां कई सीनियर खिलाड़ी हैं वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का अभी भी नाम गायब है। शमी की इस सीरीज में चोट के बाद वापसी की उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। तेज गेंदबाज अगले महीने के अंत में शुरू होने वाली बॉर्डर गावस्कर सीरीज में खेलेगा कि नहीं इसे लेकर भी संशय की स्थिति बनी हुई है। इसी बीच कप्तान रोहित ने खुद शमी की चोट को लेकर बड़ा अपडेट दिया है।
भारत चाहता है कि शमी सीरीज के लिए फिट हो जाएं, हालांकि, कप्तान को इसे लेकर भरोसा नहीं है। रोहित ने कहा है कि शमी पूरी तरह फिटनेस हासिल करने के रास्ते पर थे, लेकिन फिर से चोटिल हो गए। रोहित ने कहा कि टीम टेस्ट सीरीज के लिए अनफिट शमी नहीं चाहती है और वे अपनी उंगलियां क्रॉस कर रहे हैं। बता दें कि शमी वनडे विश्व कप के बाद से ही एक्शन से बाहर हैं, जहां उन्हें टखने में चोट लगी थी। उन्होंने सर्जरी करवाई और भारत में वापसी की राह पर थे, लेकिन उन्हें फिर से चोट लग गई। वह फिलहाल एनसीए में रिहैबिलिटेशन में हैं।
हम अनफिट शमी को ऑस्ट्रेलिया नहीं ले जा सकते- रोहित
रोहित शर्मा ने TOI के हवाले से कहा कि "ईमानदारी से कहूं तो ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए उन्हें चुनना मुश्किल है। उन्हें चोट लगी थी और उनके घुटनों में सूजन थी। इससे उनकी स्थिति थोड़ी खराब हो गई और उन्हें फिर से शुरुआत करनी पड़ी। वह डॉक्टरों और फिजियो के साथ NCA में हैं। हम कमज़ोर शमी को ऑस्ट्रेलिया नहीं लाना चाहते। हम फिलहाल बस उम्मीद लगाए बैठे हैं कि वह ठीक हो जाएं।"
शमी ने चोट की खबरों को किया था खारिज
बता दें कि मीडिया में पहले कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि शमी हाल ही में लगी चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर हो जाएंगे, जिसके कारण वह रणजी ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। हालांकि, शमी ने इन रिपोर्ट्स पर पलटवार करते हुए कहा कि वह सीरीज के लिए ठीक होने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने प्रशंसकों से अनौपचारिक स्रोतों से आने वाली खबरों पर ध्यान न देने को कहा। लेकिन अब रोहित ने इसकी पुष्टी कर दी है कि शमी सही में चोटिल हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

RCB के कप्तान रजत पाटीदार ने बताया IPL में गुजरात के खिलाफ अपने ही घर में क्यों मिली हार

KKR vs SRH Pitch Report: कोलकाता और हैदराबाद के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट

KKR vs SRH Dream11 Prediction: सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी कोलकाता, मैच से पहले चुनें ड्रीम इलेवन टीम

Who Will Win Today IPL Match Prediction, KKR vs SRH Win Probability 3 Apr 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के मुकाबले से पहले जानें आज का मैच कौन जीतेगा

Who Won Yesterday IPL Match (2 April 2025), RCB vs GT: कल का मैच कौन जीता? Royal Challengers Bengaluru vs Gujarat Titans, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम गुजरात टाइटंस मैच में गुजरात ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited