रोहित के रणजी ट्रॉफी खेलने पर सस्पेंस बरकरार, इस दिन होगा मुंबई की टीम का ऐलान

Rohit Sharma Ranji Trophy 2025: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा अपने फॉर्म को सुधारने के लिए हर प्रयास कर रहे हैं और उन्हें हाल ही में मुंबई की रणजी टीम के साथ खेलते हुए देखा गया। हालांकि वे रणजी मैच खेलेंगे कि नहीं अभी तक ये तय नहीं हुआ है।

रोहित शर्मा प्रेक्टिस (फोटो- PTI)

Rohit Sharma Ranji Trophy 2025: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 23 जनवरी से शुरू होने वाले जम्मू और कश्मीर के खिलाफ मुंबई के एलीट ग्रुप ए रणजी ट्रॉफी मैच के लिए अपनी उपलब्धता की पुष्टि नहीं की है। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) के एक अधिकारी ने बताया है कि चयनकर्ताओं द्वारा 20 जनवरी को टीम की घोषणा करने की उम्मीद है, जिसके पहले वे खिलाड़ियों की पुष्टि करने की प्रक्रिया का पालन करने वाले हैं।

रोहित से चयन पर उनके निर्णय के बारे में इस समय संपर्क किए जाने की संभावना है। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि "चयनकर्ताओं द्वारा 20 जनवरी को टीम की घोषणा किए जाने की उम्मीद है, जिसके दौरान वे प्रत्येक खिलाड़ी की उपलब्धता की जांच करने की उचित प्रक्रिया का पालन करेंगे। रोहित से भी चयन के लिए इस समय संपर्क किया जाएगा।"

रोहित ने किया अभ्यास

खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित इस सप्ताह की शुरुआत में मुंबई रणजी टीम के कुछ शुरुआती अभ्यास सत्रों के बाद अनुपस्थित रहे, लेकिन मंगलवार को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे के साथ बल्लेबाजी करते हुए देखे गए। उनके जल्द ही प्रशिक्षण फिर से शुरू करने की उम्मीद है, हालांकि यह अनिश्चित है कि भारतीय कप्तान मुंबई के आगामी रणजी ट्रॉफी मैच में खेलेंगे या नहीं।

End Of Feed