उप-कप्तानी से हटाने का मतलब न निकाला जाए, केएल राहुल पर पहली बार बोले रोहित शर्मा

IND vs AUS: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने केएल राहुल को लेकर पहली बार चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उप-कप्तानी से हटाए जाने का कुछ और मतलब नहीं होता है। केएल राहुल को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं कि उन्हें इंदौर टेस्ट में मौका मिलेगा या नहीं।

रोहित शर्मा, कप्तान टीम इंडिया

इंदौर टेस्ट से पहले रोहित शर्मा ने उप-कप्तानी से हटाए गए केएल राहुल को लेकर पहली बार प्रतिक्रिया दी। उन्होंने मैच से पहले आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उप-कप्तानी से हटाए जाने का कोई और मतलब न निकाला जाए। इससे पहले जब सेलेक्टर्स ने बाकी बचे दो टेस्ट मैचों के लिए टीम का ऐलान किया था, तो उसमें केएल राहुल का नाम तो था, लेकिन उन्हें उप-कप्तानी से हटा दिया गया था।

इसके बाद टीम में केएल राहुल को लेकर कुछ पूर्व क्रिकेटरों ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि उनको उप-कप्तानी से हटाए जाने का मतलब है कि इंदौर टेस्ट में शुभमन गिल को मौका मिलेगा। इसी पर पहली बार रोहित शर्मा ने अपनी चुप्पी तोड़ी और कहा 'स्क्वॉड में मौजूद सभी 17 खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिल सकता है। टीम उन्हें मौका देती है जो ज्यादा प्रतिभाशाली है।

उप-कप्तान से हटाए जाने का कोई बड़ा मतलब नहीं है। वह उप-कप्तान बनाए गए थे क्योंकि हो सकता है उस वक्त टीम में उनसे ज्यादा कोई अनुभवी नहीं था। यह कोई बड़ी बात नहीं है। रोहित की यह बात कुछ हद तक सही भी है क्योंकि टीम इंडिया ने पहले अजिंक्य रहाणे के उप-कप्तान होते हुए भी प्लेइंग इलेवन से बाहर किया गया था।

End Of Feed