IND vs BAN: रोहित ने बताया क्यों बांग्लादेश के खिलाफ केएल राहुल को दी गई तरजीह

IND vs BAN: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने केएल राहुल को टीम में शामिल करने पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उनसे यह सवाल किया गया था कि आखिर क्यों बाकी खिलाड़ियों की तुलना में केएल राहुल को तरजीह दी गई।

रोहित शर्मा (साभार-ंX)

IND vs BAN: अपने करियर में अनिरंतरता के कारण अक्सर आलोचना झेलने वाले केएल राहुल का बचाव करते हुए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उन्हें ‘स्पष्ट संदेश’ दे दिया गया है जिससे उन्हें टेस्ट क्रिकेट में अपने कैरियर को आगे ले जाने में मदद मिलेगी। राहुल ने 2023 में सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक जमाया और इस साल हैदराबाद में इंग्लैंड के खिलाफ 86 रन की पारी खेली।
इससे पहले दो साल तक हालांकि वह 12 पारियों में एक ही अर्धशतक बना सके थे। रोहित ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट से पहले कहा ,‘‘ आपको पता है कि केएल में क्या खूबी है , सभी को पता है। हमने उसे साफ संदेश दिया है कि हम चाहते हैं कि वह सारे मैच खेले। हम उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन चाहते हैं। यह हमारी जिम्मेदारी भी है कि उससे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करा सकें।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ उसने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक बनाया और हैदराबाद में पहले टेस्ट में 80 से ऊपर स्कोर किया । इसके बाद वह चोट के कारण नहीं खेल सका लेकिन उम्मीद है कि वह उस लय को कायम रखेगा।’’ रोहित ने कहा ,‘‘ वह स्पिन और तेज गेंदबाजी दोनों को बखूबी खेलता है । इसमें कोई शक नहीं कि वह टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करेगा । उसके पास अब मौका है। ’’ बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैच की टेस्ट सीरीज का आगाज 19 सितंबर से हो जाएगा। पहला मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा जबकि दूसरा टेस्ट कानपुर के ग्रीन पार्क में 27 सितंबर से खेला जाएगा।
End Of Feed