युवी का रिकॉर्ड तोड़ने के बाद रोहित शर्मा ने कहा- 'वो इस बारे में जानकर ज्‍यादा खुश नहीं होंगे'

Rohit Sharma on breaking Yuvraj Singh's record: भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा ने नीदरलैंड्स के खिलाफ टी20 वर्ल्‍ड कप के मैच में 53 रन की उम्‍दा पारी खेली। रोहित शर्मा ने अपनी पारी में तीसरा छक्‍का लगाकर युवराज सिंह के टी20 वर्ल्‍ड कप में सबसे ज्‍यादा छक्‍के लगाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया। रोहित शर्मा ने जानिए फिर क्‍या कहा।

रोहित शर्मा

रोहित शर्मा

मुख्य बातें
  • रोहित शर्मा ने नीदरलैंड्स के खिलाफ गुरुवार को तीन छक्‍के जमाए
  • रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्‍ड कप में युवराज सिंह के सबसे ज्‍यादा छक्‍के लगाने का रिकॉर्ड तोड़ा
  • टी20 वर्ल्‍ड कप में सबसे ज्‍यादा छक्‍के लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम दर्ज है

सिडनी: टीम इंडिया (India Cricket team) ने गुरुवार को सिडनी में टी20 वर्ल्‍ड कप (T20 World Cup) के सुपर-12 राउंड में नीदरलैंड्स को 56 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने अर्धशतक जमाकर टीम इंडिया को 179/2 के स्‍कोर पर पहुंचाया। जवाब में नीदरलैंड्स की टीम 123/9 का स्‍कोर बना सकी। इस मुकाबले में भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा ने बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल की। रोहित शर्मा टी20 वर्ल्‍ड कप इतिहास में सबसे ज्‍यादा छक्‍के जमाने वाले भारतीय बल्‍लेबाज बन गए है।

रोहित शर्मा के टी20 वर्ल्‍ड कप में 34 छक्‍के हो गए हैं। उन्‍होंने पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्‍होंने 33 छक्‍के जमाए थे। वैसे, टी20 वर्ल्‍ड कप में सबसे ज्‍यादा छक्‍के जमाने का रिकॉर्ड वेस्‍टइंडीज के पूर्व ओपनर क्रिस गेल (63) के नाम दर्ज है। रोहित शर्मा विश्‍व में दूसरे बल्‍लेबाज बने, जिन्‍होंने टी20 वर्ल्‍ड कप में सबसे ज्‍यादा छक्‍के जमाए हैं।

मैच के बाद रोहित शर्मा ने नए रिकॉर्ड के बारे में बातचीत की और मजाकिया लहजे में कहा, 'युवराज सिंह इस बारे में जानकर ज्‍यादा खुश नहीं होंगे।' रोहित शर्मा के नाम टी20 इंटरनेशनल प्रारूप में सबसे ज्‍यादा छक्‍के जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्‍होंने 144 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 181 छक्‍के लगाए हैं। वहीं युवराज सिंह भारत के दिग्‍गज ऑलराउंडर्स में से एक थे, जिन्‍होंने 2007 टी20 वर्ल्‍ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। युवराज सिंह ने 2007 टी20 वर्ल्‍ड कप में एक ओवर में लगातार छह छक्‍के जड़ने का रिकॉर्ड बनाया था। उन्‍होंने केवल 12 गेंदों में अर्धशतक जमाया था, जो अब तक रिकॉर्ड है।

जहां तक मैच की बात है तो भारतीय टीम ने नीदरलैंड्स को मात देकर अपने ग्रुप में शीर्ष स्‍थान हासिल कर लिया है। भारतीय टीम के टी20 वर्ल्‍ड कप में दो मैचों में चार अंक हो गए हैं। टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्‍तान को 4 विकेट से मात दी थी। अब रोहित शर्मा की ब्रिगेड का सामना दक्षिण अफ्रीका से पर्थ में होगा, जहां की पिच तेज गेंदबाजों के मुफीद मानी जाती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अभिषेक निगम author

अभिषेक निगम टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में खेल सेक्शन से जुड़े हैं। अभिषेक को मैच का विश्लेषण करना बेहद पसंद हैं। इसके अलावा इन्हें खेल की बारीकियों पर ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited