IND vs AUS: यशस्वी जायसवाल के विकेट पर जमकर मचा बवाल, कप्तान रोहित ने कही ये बात

Rohit Sharma reacts to Yashasvi Jaiswal Wicket controversy: भारतीय टीम के युवा सितारे यशस्वी जायसवाल को मेलबर्न टेस्ट में जैसे ही थर्ड अंपायर द्वारा आउट दिया गया है तभी से इस पर बवाल मचना शुरू हो गया है। अब इस मामले पर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भी रिएक्ट किया है।

रोहित शर्मा यशस्वी जायसवाल के विकेट पर (फोटो- AP/BCCI/X)

Rohit Sharma reacts to Yashasvi Jaiswal Wicket controversy: भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट के अंतिम दिन आउट होने के तरीके पर विवाद हो गया क्योकि स्निको (आवाज की रीडिंग दिखाने वाली तकनीक) पर कोई हरकत नहीं दिखने के बाद भी तीसरे अंपायर सैकत शरफुद्दौला ने उन्हें आउट करार दिया।

जायसवाल उस समय 84 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। वह तेज गेंदबाज पैट कमिंस की शॉर्ट-पिच गेंद पर हुक करने की कोशिश में चूक गये। गेंद विकेटकीपर एलेक्स कैरी के दस्तानों में जाने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने कैच आउट की अपील की लेकिन मैदान अंपायर जोएल विल्सन ने बल्लेबाज को नॉट आउट दिया।

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान कमिंस ने इस फैसले के खिलाफ रिव्यू लिया और तीसरे अंपायर सैकत ने स्निको में कोई हरकत नहीं दिखने के बावजूद जायसवाल के बल्ले या गलव्स से टकराकर गेंद के ‘डिफ्लेक्ट (दिशा में मामूली बदलाव)’ होने का हवाला देकर उन्हें आउट करार दिया। उनके इस फैसले के बाद मेलबर्न क्रिकेट मैदान में मौजूद भारतीय प्रशंसक ‘बेईमान-बेईमान’ के नारे लगाने लगे।

End Of Feed