Rohit Sharma: मैच के बाद कप्तान को आई डेब्यू की याद, बैटिंग ऑर्डर में बदलाव का भी बताया कारण

भारत ने पहले वनडे मैच में वेस्टइंडीज को 5 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने 3 मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा अपने गेंदबाजों के प्रदर्शन से बेहद खुश नजर आए। खासतौर से उन्होंने मुकेश कुमार की तारीफ की।

रोहित शर्मा (साभार-AP)

मुख्य बातें
  • बैटिंग ऑर्डर में बदलाव पर रोहित की प्रतिक्रिया
  • मुकेश कुमार की तारीफ की
  • 7 नंबर पर बल्लेबाजी कर रोहित को याद आया डेब्यू

टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला वनडे मैच 5 विकेट से जीत लिया। भारत के सामने 115 रन का छोटा लक्ष्य था। विजयी शॉट कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से निकला, जिन्होंने 23वें ओवर की 5वीं गेंद पर चौका जड़कर जीत दिला दी। रोहित 19 गेंद पर 12 और जडेजा 21 गेंद पर 16 रन बनाकर नाबाद रहे। इससे पहले कुलदीप और रवींद्र जडेजा की घातक गेंदबाजी के सामने पूरी वेस्टइंडीज की टीम 23 ओवर में 114 रन बनाकर ढेर हो गई। मैच जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने डेब्यूटांट गेंदबाज मुकेश कुमार और अर्धशतक लगाने वाले इशान किशन की तारीफ की।

संबंधित खबरें

पिच देखकर हैरान हुए रोहित

संबंधित खबरें

मैच के बाद रोहित ने कहा 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि पिच ऐसा खेलेगी। इस पिच पर तेज और स्पिन गेंदबाजों के लिए मदद थी। हमारे गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की और उन्हें कम स्कोर पर रोका'

संबंधित खबरें
End Of Feed