T20 World Cup 2024: इन 10 यादगार पलों ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 को हमेशा के लिए बना दिया खास

T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का समापन टीम इंडिया के 17 साल के इंतजार पूरा होने के साथ ही खत्म हो गया। इस वर्ल्ड कप में कई ऐसी चीजें हुईं जिसने उसे हमेशा के लिए यादगार बना दिया।

टी20 वर्ल्ड कप के 10 खास पल (साभार-BCCI)

T20 World Cup 2024 Moment: टी20 विश्व कप के सबसे रोमांचक फाइनल में भारतीय टीम ने धैर्य और जज्बे के शानदार मिश्रण के दम पर दक्षिण अफ्रीका पर यादगार जीत दर्ज की। भारत ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान प्रभावी प्रदर्शन किया और बिना मैच गंवाये चैम्पियन बना। फाइनल मुकाबले में उसने आखिरी चार ओवर में साउथ अफ्रीका से जीती हुई बाजी छीन ली। एक वक्त साउथ अफ्रीका को 24 गेंद में 26 रन की दरकार थी और फिर हार्दिक पांड्या ने हेनरिक क्लासेन को आउट कर मैच में टीम इंडिया की वापसी करा दी। वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया के 3 खिलाड़ियों ने इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया। इसके अलावा यह विश्व कप कई यादगार पलों का गवाह बना जिसमें अमेरिका का पाकिस्तान को हराना और अफगानिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचना बड़ी उपलब्धि के तौर पर देखा जायेगा।

टूर्नामेंट के दौरान पिछले कुछ सप्ताह के दौरान के कुछ महत्वपूर्ण यादगार पल इस प्रकार है।

1. पाकिस्तान के खिलाफ अमेरिका की यादगार जीत

वेस्टइंडीज के साथ पहली बार इस टूर्नामेंट की संयुक्त मेजबानी कर रहे अमेरिका ने डलास में सुपर ओवर तक चले मैच में पूर्व चैंपियन पाकिस्तान को हराकर खलबली मचा दी। अमेरिका के बल्लेबाज नीतीश कुमार ने हारिस रऊफ की आखिरी गेंद पर चौका मारकर पाकिस्तान के स्कोर की बराबरी की। इसके बाद सुपर ओवर में अमेरिका ने पाकिस्तान को पछाड़कर क्रिकेट जगत के सबसे बड़े उलटफेरों में से एक को अंजाम दिया।

End Of Feed