विराट नहीं रोहित को पसंद है ये दो बैटर, फेवरेट गेंदबाज का भी बताया नाम

रोहित शर्मा ने एक रेडियो कार्यक्रम में बातचीत के दौरान अपने फेवरेट बैटर और गेंदबाज के बारे में बताया है। मजे की बात यह है कि उनकी इस पसंद में विराट कोहली का नाम नहीं है। उन्होंने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज का नाम लिया।

Rohit Sharma

रोहित शर्मा (साभार-IPL)

भारतीय टीम के कप्तान हिटमैन ने एक रेडियो कार्यक्रम में बातचीत के दौरान अपने फेवरेट बैटर और बॉलर का नाम बताया है जिसे देखना उन्हें बेहद पसंद है।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने उस बल्लेबाज के बारे में खुलकर बात की, जिसे वह वर्तमान में देखना पसंद करते हैं और जिस गेंदबाज से जूझना उन्हें पसंद है। वर्तमान में आईपीएल खेल रहे हिटमैन ने मंगलवार को दुबई आई 103.8 रेडियो पर बात की। बातचीत के दौरान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉउली और ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का नाम लिया जिसकी बल्लेबाजी देखना उन्हें पसंद है।

रोहित ने कहा "मैंने इस सीज़न में जैक क्रॉउली को बहुत करीब से देखा और उन्हें बल्लेबाजी करते हुए देखना मुझे पसंद है। मैंने स्टीव स्मिथ की बल्लेबाजी का भी खूब आनंद लिया। मैच को लेकर उनकी अपनी अलग समझ है।

26 वर्षीय क्रॉउली इंग्लैंड के टेस्ट बल्लेबाज हैं। उन्होंने इंग्लैंड के लिए 44 टेस्ट मैचों की 82 पारियों में 32.63 की औसत और 64.67 की स्ट्राइक रेट से 2,611 रन बनाए हैं, जिसमें चार शतक और 14 अर्द्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 267 है। उन्होंने इंग्लैंड के लिए आठ वनडे मैच भी खेले हैं, जिसमें दो अर्द्धशतक के साथ 199 रन उनके नाम है। दूसरी ओर स्मिथ की बात करें तो उनके नाम 334 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 44 शतक और 79 अर्द्धशतक के साथ 16,225 रन हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 9,685 रन हैं, जिसमें 32 शतक और 41 अर्धशतक शामिल है।

हिटमैन के फेवरेट गेंदबाज

रोहित से जब फेवरेट गेंदबाज को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने साउथ अफ्रीका के दिग्गज गेंदबाज डेल स्टेन का नाम लिया। स्टेन ने 2004-2020 तक खेलते हुए 265 अंतरराष्ट्रीय मैच में 699 विकेट चटकाए। रोहित ने कहा कि वह बल्लेबाजी करने जाने से पहले स्टेन की गेंदबाजी वीडियो को "लगभग 100 बार" देखते थे।

रोहित ने आगे कहा 'उन्होंने अपने करियर में जो हासिल किया है वह शानदार है। मैंने कई बार उसका सामना किया है। वह बहुत तेज हैं। वह गेंद को उस गति से स्विंग कराते था, जिन्हें टैकल करना आसान नहीं है। यह काफी कठिन है। मुझे उनके खिलाफ बैटिंग करना अच्छा लगता था। ऐसा नहीं था कि मैंने उनके खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी की थी, लेकिन मैंने उनके खिलाफ अपनी बैटिंग को एंज्वॉय किया।

(एनआई इनपुट के साथ)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited