रोहित शर्मा ने किया खुलासा, बताया किस योजना से 2 दिन में खत्म हो गया कानपुर टेस्ट

भारत ने बेहतर रणनीति के साथ बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर टेस्ट केवल 2 दिन में अपनी झोली में डाल लिया था। अब उन्होंने इस ऐतिहासिक जीत पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि इस तरह के मैच जीतने के लिए आपको किस योजना से खेलना होता है।

रोहित शर्मा (साभार-Twitter)

भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा ने अपने खिलाड़‍ियों को बांग्‍लादेश के ख़‍िलाफ़ कानपुर में मिली जीत का श्रेय दिया, जिन्‍होंने जोख़‍िम लेकर बारिश की वजह से दो दिन का खेल धुलने के बावजूद जीत दिलाई। पहले तीन दिन केवल 35 ओवर हो पाए थे, लेकिन भारत ने मौसम, समय और बांग्‍लादेश को मात देते हुए 2-0 से सीरीज़ जीत ली और विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप (डब्लूटीसी) में अपनी बढ़त को और मजबूत किया।

चौथे दिन लंच के बाद भारत ने बांग्‍लादेश को 233 रन पर ऑलआउट कर दिया था। इसके बाद रोहित के नेतृत्‍व में भारतीय बल्‍लेबाज़ों ने आक्रामक बल्‍लेबाज़ी की। खु़द रोहित ने पहली दो गेंदों पर छक्‍के लगाए। अन्‍य बल्‍लेबाज़ों ने भी इस तरह से बल्‍लेबाज़ी की यह जानते हुए कि इससे परिणाम किसी भी ओर जा सकता है।

रोहित ने बीसीसीआई डॉट टीवी पर कहा, "गेंदबाज़ों ने पहले अच्‍छा काम किया। उन्‍होंने वे विकेट लिए जिसकी हमें ज़रूरत थी और जब हम अंदर गए तो हमें परिणाम पाने के लिए थोड़ा जोख़‍िम तो लेना था। मैं जानता हूं कि परिणाम किसी भी ओर जा सकता था, लेकिन मुझे इससे कोई फ़र्क नहीं पड़ता। यही कोच गौतम गंभीर और अन्‍य खिलाड़ी भी सोच रहे थे क्‍योंकि आपको इस तरह के फ़ैसले लेने के लिए साहसी होना पड़ता है। जब चीज़ें सही हुई तो सभी कुछ अच्‍छा दिखने लगा और यहीं से चीज़ें तेज़ी से बदल सकती हैं। अगर चीज़ें सही जगह नहीं हों तो हर कोई इस फ़ैसले की आलोचना करता लेकिन मायने यह रखता है कि हम चेंजिंग रूम के अंदर क्‍या सोचते हैं। यही मायने रखता है और इसी के साथ हम उस मैच में उतरे थे।"

End Of Feed