T20 World Cup: सेमीफाइनल से पहले रोहित ने खोला सूर्या की बेखौफ बल्लेबाजी का राज

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप 2022 के गुरुवार को खेले जाने वाले सेमीफाइनल मुकाबले से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने बताया है कि सूर्यकुमार यादव कैसे कर लेते हैं ऐसी बेखौफ बल्लेबाजी?

सूर्यकुमार यादव(साभार AP)

एडिलेड: टीम इंडिया गुरुवार को टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ने को तैयार है। भारतीय टीम ने बुधवार को एडिलेड में नेट्स पर जमकर पसीना बहाया। दस साल लंबे अंतराल के बाद दोनों टीमों का टी20 विश्व कप में आमना-सामना होने जा रहा है। ऐसे में भारतीय टीम 8 साल बाद टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचकर 15 साल से चले आ रहे खिताबी सूखे को खत्म करने को बेकरार है।

संबंधित खबरें

विरोधी टीमों के सूर्या ने उड़ाए होशटीम इंडिया के लिए टूर्नामेंट में सूर्यकुमार यादव एक्स फैक्टर बनकर उभरे हैं। विराट कोहली तो फॉर्म में लौटने के बाद बल्ले से गदर मचा रहे हैं लेकिन सूर्यकुमार ने तो अपनी बल्लेबाजी के बेखौफ अंदाज से कोहराम मचा रखा है। रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे धाकड़ बल्लेबाजों की मौजूदगी के बावजूद विरोधी टीमों की नजरें सूर्यकुमार यादव पर टिकी हैं और वो इस धाकड़ बल्लेबाज को अपने लिए सबसे बड़ा खतरा मान रही हैं।

संबंधित खबरें

सूर्या के नेचर से आती है बेखौफ बल्लेबाजीइंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले से पहले रोहित शर्मा ने सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी के बेखौफ अंदाज का राज साझा करते हुए कहा, ये उनका नेचर है मुझे लगता है ऐसी बैटिंग वहीं से आती है। वो ऐसा खिलाड़ी है जो अपने साथ बोझ लेकर नहीं चलता है। बल्लेबाजी के दौरान उनके ऊपर कोई अतिरिक्त या बेवजह का दबाव नहीं होता है। जब वो खेलते हैं तब वो आप ये देख सकते हैं।'

संबंधित खबरें
End Of Feed