T20 World Cup: बांग्लादेश को पटखनी देने के बाद हिटमैन ने बताया, विश्व कप में आगे खेलेंगे कैसी क्रिकेट

बांग्लादेश के खिलाफ 50 रन के बड़े अंतर से जीत दर्ज करने के बाद रोहित शर्मा ने बताया है कि भारतीय टीम की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और नॉकआउट राउंड में कैसा होगा टीम इंडिया का गेम प्लान?

Rohit Sharma

रोहित शर्मा

एंटिगा:टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप 2024 में अपना विजय अभियान शनिवार को बांग्लादेश के खिलाफ सुपर-8 राउंड के मुकाबले में भी जारी रखा। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 196 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 146 रन बना सकी। भारतीय टीम ने 50 रन के अंतर से बांग्लादेश को मात देकर सेमीफाइनल में अपनी जगह तकरीबन पक्की कर ली। टीम इंडिया की सुपर-8 राउंड के आखिरी मुकाबले में भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 जून को होगी।

आगे भी हम खेलेंगे ऐसी ही आक्रामक क्रिकेट

बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया के खिलाड़ियों की छोटी तेज तर्रार पारियों के बारे में पूछे जाने पर रोहित शर्मा ने कहा, मैं इस बारे में पिछले कुछ समय से चर्चा कर रहा हूं। मैदान पर जाकर इस योजना पर अमल करने की बात है। हम अच्छी तरह जानते हैं कि हमसे क्या अपेक्षाएं हैं और हमें क्या करना है और कैसे खेलना है। कुल मिलाकर देखें तो हमने अच्छा प्रदर्शन किया और परिस्थितियों के साथ अच्छी तरह तालमेल बिठाया। यह कुछ फैक्टर ऐसे हैं जिनका आपको ध्यान रखना होता है और विकल्प के चुनाव में थोड़ी चालाकी दिखानी पड़ती है। कुल मिलाकर हमने शानदार बल्लेबाजी की और गेंदबाजी के दौरान परिस्थितियों का अच्छी तरह फायदा उठाया। कुल मिलाकर बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में हमने अच्छा प्रदर्शन किया।

अर्धशतक और शतक नहीं रखते हैं मायने

रोहित शर्मा ने अपनी 11 गेंद में 23 रन की पारी पर टिप्पणी करते हुए कहा, सभी आठ बल्लेबाजों को अपनी भूमिका अदा करनी पड़ेगी। चाहे कैसी भी परिस्थिति क्यों ना हो। हमने देखा कि केवल एक खिलाड़ी केवल अर्धशतक जड़ सका। इसके बादजूद हम 196 रन तक पहुंचने में सफल हुए। टी20 में इस पर मैं भरोसा नहीं करता हूं कि आपको अर्धशतक और शतक जड़ने पड़ते हैं। विरोधी टीम पर आप कैसे दबाव डाल सकते हैं ये ज्यादा मायने रखता है। हमारे सभी बल्लेबाज यही करने की कोशिश कर रहे थे। इस अंदाज में हम क्रिकेट खेलना चाहते हैं और हम आगे भी परिस्थितियों के मद्देनजर ऐसा प्रदर्शन करने के लिए खुद को प्रोत्साहित करना चाहते हैं। हमारी टीम के खिलाड़ियों के पास बहुत अनुभव है और हम उन्हें मैदान पर ऐसे निर्णय लेने दे रहे हैं।

हार्दिक पांड्या ने दिखाया क्या कर सकते हैं वो

हार्दिक पांड्या की बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए रोहित शर्मा ने कहा, मैंने पिछले मैच में भी कहा था कि हार्दिक की सूर्या के साथ साझेदारी अहम थी। अगर वो इसी तरह खेलते रहे जैसा आज खेले तो हम अच्छी स्थित में रहेंगे। शुरुआती पांच खिलाड़ी अगर अच्छी शुरुआत दे चुके हैं तो हमारे लिए मैच अच्छी तरह खत्म करना भी जरूरी होता है। हम जानते हैं कि हार्दिक क्या करने में सक्षम हैं। आज उन्होंने ये दिखा दिया है कि वो बल्ले से क्या कर सकते हैं। वो हमारे लिए बेहद अहम खिलाड़ी हैं जब वो बल्लेबाजी करने गए मुश्किल स्थिति थी लेकिन उन्होंने हमें वहां से उबारा। आगे भी वो हमें ऐसी बल्लेबाजी अच्छी स्थिति में पहुंचाते रहेंगे।

जब प्लान पूरे होते हैं तो होती है खुशी

बांग्लादेश के पहले विकेट का आक्रामक जश्न मनाने के बारे में रोहित ने कहा, जो भी विकेट आप लेते हैं उन सभी के लिए आप उत्साहित रहते हैं। अगर आप गेंदबाज के साथ कोई चर्चा करते हैं और गेंदबाज उसी तरह प्लान को एग्जीक्यूट करते हैं ऐसी स्थिति में आप उत्साहित हो जाते हैं। ये सारा खेल उसी के लिए है। आप मैदान के बाहर बहुत सारी चर्चा करते हैं लेकिन मैदान पर जाकर वैसा करने की अलग बात होती है। टीम की गेंदबाजी का बात करें तो सभी परिस्थितियों के अनुरूप ढल गए हैं। हमने उन्हें गेंदबाजी के दौरान कुछ करने को कहा और उन्होंने वो कर दिखाया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited