होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

T20 World Cup: बांग्लादेश को पटखनी देने के बाद हिटमैन ने बताया, विश्व कप में आगे खेलेंगे कैसी क्रिकेट

बांग्लादेश के खिलाफ 50 रन के बड़े अंतर से जीत दर्ज करने के बाद रोहित शर्मा ने बताया है कि भारतीय टीम की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और नॉकआउट राउंड में कैसा होगा टीम इंडिया का गेम प्लान?

Rohit SharmaRohit SharmaRohit Sharma

रोहित शर्मा

एंटिगा:टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप 2024 में अपना विजय अभियान शनिवार को बांग्लादेश के खिलाफ सुपर-8 राउंड के मुकाबले में भी जारी रखा। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 196 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 146 रन बना सकी। भारतीय टीम ने 50 रन के अंतर से बांग्लादेश को मात देकर सेमीफाइनल में अपनी जगह तकरीबन पक्की कर ली। टीम इंडिया की सुपर-8 राउंड के आखिरी मुकाबले में भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 जून को होगी।

आगे भी हम खेलेंगे ऐसी ही आक्रामक क्रिकेट

बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया के खिलाड़ियों की छोटी तेज तर्रार पारियों के बारे में पूछे जाने पर रोहित शर्मा ने कहा, मैं इस बारे में पिछले कुछ समय से चर्चा कर रहा हूं। मैदान पर जाकर इस योजना पर अमल करने की बात है। हम अच्छी तरह जानते हैं कि हमसे क्या अपेक्षाएं हैं और हमें क्या करना है और कैसे खेलना है। कुल मिलाकर देखें तो हमने अच्छा प्रदर्शन किया और परिस्थितियों के साथ अच्छी तरह तालमेल बिठाया। यह कुछ फैक्टर ऐसे हैं जिनका आपको ध्यान रखना होता है और विकल्प के चुनाव में थोड़ी चालाकी दिखानी पड़ती है। कुल मिलाकर हमने शानदार बल्लेबाजी की और गेंदबाजी के दौरान परिस्थितियों का अच्छी तरह फायदा उठाया। कुल मिलाकर बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में हमने अच्छा प्रदर्शन किया।

अर्धशतक और शतक नहीं रखते हैं मायने

रोहित शर्मा ने अपनी 11 गेंद में 23 रन की पारी पर टिप्पणी करते हुए कहा, सभी आठ बल्लेबाजों को अपनी भूमिका अदा करनी पड़ेगी। चाहे कैसी भी परिस्थिति क्यों ना हो। हमने देखा कि केवल एक खिलाड़ी केवल अर्धशतक जड़ सका। इसके बादजूद हम 196 रन तक पहुंचने में सफल हुए। टी20 में इस पर मैं भरोसा नहीं करता हूं कि आपको अर्धशतक और शतक जड़ने पड़ते हैं। विरोधी टीम पर आप कैसे दबाव डाल सकते हैं ये ज्यादा मायने रखता है। हमारे सभी बल्लेबाज यही करने की कोशिश कर रहे थे। इस अंदाज में हम क्रिकेट खेलना चाहते हैं और हम आगे भी परिस्थितियों के मद्देनजर ऐसा प्रदर्शन करने के लिए खुद को प्रोत्साहित करना चाहते हैं। हमारी टीम के खिलाड़ियों के पास बहुत अनुभव है और हम उन्हें मैदान पर ऐसे निर्णय लेने दे रहे हैं।

End Of Feed