रोहित शर्मा का अपने रिटायरमेंट पर बड़ा खुलासा, जानिए ODI वर्ल्ड कप 2027 में खेलेंगे या नहीं

Rohit Sharma On His Future: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर को लेकर बड़ा बयान दिया है। एक खास इंटरव्यू के दौरान रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने भविष्य पर चर्चा भी की और ये भी बताया कि वनडे विश्व कप 2027 में वो खेलेंगे या नहीं।

Rohit Sharma On His Career And ODI World Cup 2027.

रोहित शर्मा

मुख्य बातें
  • भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का बड़ा खुलासा
  • अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के भविष्य पर दिया बयान
  • वनडे विश्व कप 2027 खेलने के दिए संकेत
Rohit Sharma In Breakfast With Champions: इन दिनों आईपीएल 2024 (IPL 2024) में खेल रहे दिग्गज भारतीय बल्लेबाज और टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की कप्तानी से हटाया जा चुका है और अब हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टीम की कमान संभाल रहे हैं। इस बीच रोहित शर्मा के करियर के भविष्य को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं और सवाल उठने लगे हैं कि ये दिग्गज बल्लेबाज कब तक और फैंस का मनोरंजन करने वाला है। ये तो तय है कि वो टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया की कप्तानी करने जा रहे हैं लेकिन क्या वो वनडे विश्व कप 2027 (ODI World Cup 2027) तक खेलते रहेंगे, ये एक बड़ा सवाल है। इन सभी सवालों के जवाब रोहित शर्मा ने इंटरव्यू शो 'ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस' के ताजा एपिसोड में दिए हैं।
गौरव कपूर के कार्यक्रम 'ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस' में इस बार रोहित शर्मा के साथ मशहूर अंग्रेज संगीतकार व गायक एड शीरन (Ed Sheeran) भी मौजूद थे। चर्चा के दौरान जब एड शीरन ने रोहित शर्मा से उनके रिटायरमेंट, करियर के भविष्य व कोचिंग को लेकर सवाल किए तो इस पर रोहित ने कहा, "मैंने अभी तक इसके (कोचिंग) बारे में सोचा नहीं है, लेकिन पता नहीं जिंदगी आपको कहां ले जाती है। मैं अब भी अच्छा खेल रहा हूं इसलिए मैं सोच रहा हूं कि मैं कुछ और साल तक खेलूंगा, और फिर, मुझे पता नहीं।" इससे रोहित शर्मा ने संकेत दे दिए हैं कि वो विश्व कप 2027 तक अगर फिट रहे तो दक्षिण अफ्रीका में आयोजित होने वाले उस टूर्नामेंट में भी खेलते नजर आ सकते हैं।

जब तक भारत विश्व कप ना जीते?

इसके बाद एड शीरन ने एक और सवाल दाग दिया और पूछा, "जब तक भारत विश्व कप ना जीते तब तक?" इस सवाल को लेकर रोहित शर्मा ने बहुत उत्साहित होते हुए कहा, "हां, मैं उसे जीतना चाहता हूं। मैं वर्ल्ड कप जरूर जीतना चाहता हूं।" गौरतलब है कि पिछले ही साल भारत में आयोजित हुए आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में टीम इंडिया से बहुत उम्मीदें थीं और रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम ने अद्भुत प्रदर्शन भी किया और लगातार 10 मैच जीतकर फाइनल तक पहुंचे, लेकिन खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने उन्हें शिकस्त देकर करोड़ों भारतीय फैंस के दिल तोड़ दिए थे और खुद कप्तान रोहित शर्मा भी इससे बहुत निराश और हताश हुए थे।

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल पर दिया बयान

इसके अलावा रोहित शर्मा ने अगले साल इंग्लैंड के लॉर्ड्स मैदान पर होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) के फाइनल पर भी बयान दिया। रोहित को उम्मीद है कि टीम इंडिया उसके लिए क्वालीफाई कर लेगी।
रोहित शर्मा ने कहा, "विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी अगले साल लॉर्ड्स में होने वाला है। मुझे उम्मीद है कि हम उसमें जगह बना लेंगे।" गौरतलब है कि टीम इंडिया पिछले दोनों विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह बना चुकी है। पहले टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारत को न्यूजीलैंड की टीम ने शिकस्त दे दी थी। उसके बाद पिछले साल खेले गए दूसरे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में उन्हें ऑस्ट्रेलिया ने मात देकर खिताब अपने नाम कर लिया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

    TNN स्पोर्ट्स डेस्क author

    खेलों की रोचक दुनिया में हर दिन, हर पल नए कारनामे और हलचल होती हैं। अगर आपकी खेलों में रुचि है और आप दुनियाभर की खेल गतिविधियों के पल-पल के अपडेट्स, घ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited