बस इतना सा ख्वाब हैः Rohit Sharma ने बता दी अपनी सबसे बड़ी हसरत, कप्तानी छोड़ने से पहले ये हासिल करना चाहते हैं

Rohit Sharma, ICC WTC Final 2023: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान पर उतरने से पहले अपनी सबसे बड़ी तमन्ना जाहिर कर दी है। उनसे जब उनकी कप्तानी पर सवाल किए गए तो रोहित शर्मा ने साफ कहा कि वो संन्यास से पहले क्या कुछ हासिल करना चाहते हैं।

रोहित शर्मा

मुख्य बातें
  • आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023
  • फाइनल से पहले रोहित शर्मा मीडिया से मुखातिब हुए
  • मुकाबले से पहले रोहित ने बताई सबसे बड़ी तमन्ना

Indian Captain Rohit Sharma: आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लंदन के द ओवल मैदान पर उतरने से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा आज मीडिया से बातचीत करने आए। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए लेकिन उनके एक जवाब ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी हैं। रोहित शर्मा से जब ये पूछा गया कि कप्तान के रूप में वो अपने पीछे क्या छाप छोड़ना चाहेंगे, क्या उपलब्धि छोड़ना चाहेंगे, जिसे हमेशा याद किया जा सके जब वो कप्तानी छोड़ देंगे। इस पर रोहित ने दिलचस्प जवाब दिया।

रोहित शर्मा से जब ये सवाल किया गया तो उन्होंने विस्तार से इसका जवाब दिया, उन्होंने कहा, "जाहिर तौर पर मुझे कप्तानी मिली ताकि हम भारतीय क्रिकेट को आगे ले जा सकें, चाहे वो कोई भी हो, मैं या फिर कोई और। पहले भी जो इस पद पर रहे उनका काम भी यही था कि जितने ज्यादा मैच, जितनी ज्यादा चैंपियनशिप जीती जा सकें। मेरे लिए भी यही है, मैं भी मैच जीतना चाहता हूं, चैंपियनशिप जीतना चाहता हूं। इसीलिए आप खेलते हैं।"

उन्होंने आगे कहा, "हां, अच्छा होगा अगर कुछ सीरीज, कुछ चैंपियनशिप्स जीत सका। लेकिन हम खुद पर ज्यादा दबाव डालना नहीं चाहेंगे ये सब सोचकर। एक कप्तान के रूप में जैसा मैंने कहा कि हर कप्तान चैंपियनशिप्स जीतना चाहता है। यही खेल है, चैंपियनशिप जीतना। अच्छा होगा अगर मैं एक या दो चैंपियनशिप जीत सकूं जब मैं इस पोजीशन से हटूं। देखते हैं आगे क्या होता है।"

End Of Feed