आखिर ऋषभ पंत पर क्यों मिल रही दिनेश कार्तिक को तरजीह? रोहित शर्मा ने कर दिया खुलासा

Rohit Sharma on Dinesh Karthik and Rishabh Pant: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बताया है कि विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को ऋषभ पंत से ज्यादा प्लेइंग इलेवन में मौका क्यों दिया जा रहा है।

मुख्य बातें
  • कार्तिक ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज में तीनों मैच खेले
  • पंत को इस सीरीज में सिर्फ एक मैच में मौका मिला
  • कार्तिक और पंत टी20 विश्व कप टीम का हिस्सा हैं

टी20 विश्व कप 2022 के आगाज से पहले भारत की प्लेइंग इलेवन में लगातार फेरबदल देखने को मिल रहे हैं। भारतीय खेमा अभी यह तय नहीं कर पाया है कि आगामी विश्व कप में उसका मुख्य विकेटकीपर बल्लेबाज कौन होगा? इसके लिए भारत के पास अनुभवी दिनेश कार्तिक और युवा ऋषभ पंत के रूप में दो विकल्प हैं। हाल ही में ऑस्ट्र्र्रेलिया के खिलाफ समाप्त हुई टी20 सीरीज में कार्तिक ने तीन मैच खेले जबकि पंत को सिर्फ एक मुकबाले में प्लेइंग इलेवन में जगह मिली। सीरीज खत्म होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने खुलासा किया है कि कार्तिक को पंत पर तरजीह क्यों दी जा रही है।

संबंधित खबरें

'मैं चाहता हूं कि दोनों कुछ मैच खेलें'

संबंधित खबरें

रोहित का कहना है कि कार्तिक को मैच में और समय की आवश्यकता है, क्योंकि उन्होंने एशिया कप में सिर्फ एक गेंद खेली थी और ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध सीरीज में भी 10 से कम गेंद खेलीं। हालांकि, कप्तान ने कहा कि विश्व कप से पहले पंत को और मैच में अवसर देना चाहते हैं लेकिन टीम कॉम्बिनेशन में दोनों का एक साथ खेलना मुश्किल होता जा रहा है। रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'मैं चाहता हूं कि दोनों (कार्तिक और पंत) विश्व कप से कुछ मैच खेलें। जब हम एशिया कप में उतरे तो दोनों को सभी मैच में मौका देने की उम्मीद थी लेकिन ऐसा हो नहीं पाया।'

संबंधित खबरें
End Of Feed