T20 World Cup: रोहित का टी20 वर्ल्ड कप में सफर खत्म, टूर्नामेंट में बनाए इतने रन

T20 World Cup: रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप के आखिरी मैच में फैंस को निराश किया। उन्होंने फाइनल मुकाबले में शुरुआत दो अच्छी की लेकिन दो चौके लगाकर वह महाराज का शिकार बने।

Cricket News Hindi, khel samachar, sports news hindi

रोहित शर्मा (साभार-AP)

मुख्य बातें
  • टी20 वर्ल्ड कप में रोहित की आखिरी पारी
  • रोहित ने बनाए आखिरी पारी में 9 रन
  • रोहित शर्मा ने जीता था टॉस

T20 World Cup: इनफॉर्म बल्लेबाज रोहित शर्मा से 140 करोड़ देशवासियों को उम्मीद थी कि वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखेंगे, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम इंडिया ने धमाकेदार शुरुआत की। विराट ने बैक टू बैट दो चौके लगाए और वह अच्छी लय में नजर आए। दूसरे ओवर में रोहित ने बैक टू बैक दो बाउंड्री लगाई, लेकिन चौथी गेंद पर वह केशव महराज को स्वीप करने गए और हेनरिक क्लासेन को कैच थमा बैठे। वह 5 गेंद में 9 रन की पारी खेलकर आउट हुए।

यह टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा की आखिरी पारी हो सकती है। टीम इंडिया के कप्तान 37 साल के हैं और अगला वर्ल्ड कप साल 2026 में होने वाला है। यह वर्ल्ड कप श्रीलंका और भारत की मेजबानी में खेला जाएगा। इस बात की संभावना बिल्कुल न के बराबर है कि वह तब तक क्रिकेट के इस फॉर्मेट में खेलें।

टी20 वर्ल्ड कप में रोहित का प्रदर्शन

टी20 वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले को छोड़ दें तो रोहित ने अपनी बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया। उन्होंने 8 मैच में 36.71 की औसत और 156.71 की स्ट्राइक रेट से 257 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतकीय पारी भी खेली। उनका सर्वाधिक स्कोर 92 रन की पारी रही जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सुपर-8 के आखिरी मुकाबले में आई। रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में भी अच्छी बल्लेबाजी की थी और 39 गेंद में 57 रन बनाए थे। उन्होंने इस पूरे वर्ल्ड कप में सेल्फलेस बैटिंग की।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited