एशिया कप जीतने के बाद रोहित शर्मा ने भरी विश्व कप को लेकर हुंकार, कहा-सही दिशा में जा रही है टीम इंडिया

एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका को रौंदकर खिताबी जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने आगामी विश्व कप को लेकर हुंकार भरी है और कहा है कि भारतीय टीम सही दिशा में आगे बढ़ रही है।

भारतीय क्रिकेट टीम

कोलंबो: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एशिया कप फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ टीम के शानदार प्रदर्शन की तारीफ करते हुए कहा कि इस तरह के प्रयास लंबे समय तक याद रखे जायेंगे। मोहम्मद सिराज ने सात ओवर में 21 रन देकर छह विकेट लिये जिसकी मदद से भारत ने श्रीलंका को 50 रन पर आउट कर दिया। जवाब में यह लक्ष्य 6.1 ओवर में एक भी विकेट गंवाये बिना हासिल कर लिया।

संबंधित खबरें

लंबे समय तक याद रखा जाएगा ये प्रदर्शन

संबंधित खबरें

रोहित ने मैच के बाद कहा ,'यह शानदार प्रदर्शन था । फाइनल में इस तरह खेलना शानदार था। इससे टीम की मानसिकता पता चलती है। इस तरह का प्रदर्शन लंबे समय तक याद रखा जायेगा। हमारे तेज गेंदबाज काफी समय से मेहनत कर रहे हैं । उन्हें इस तरह का प्रदर्शन करते देखना सुखद था । मैने कभी सोचा नहीं था कि गेंद इतनी घूमेगी। हालात के अलावा यह खिलाड़ियों के हुनर की भी बात है। यह काफी दुर्लभ है। सिराज के जैसा प्रदर्शन बार बार देखने को नहीं मिलता। सभी खिलाड़ियों ने अपने काम को बखूबी अंजाम दिया।'

संबंधित खबरें
End Of Feed