रोहित शर्मा ने कर दिया खुलासा, पाकिस्‍तान के खिलाफ मैच के लिए पहले से तैयार है भारत की प्‍लेइंग 11

Rohit Sharma on clash vs Pakistan: टी20 वर्ल्‍ड कप में भारत और पाकिस्‍तान के बीच बहुप्रतीक्षित मुकाबला 23 अक्‍टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा ने कहा कि वो अंतिम समय में फैसला लेने में विश्‍वास नहीं रखते हैं और चिर-प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ पहले ही उनकी प्‍लेइंग 11 तय है।

रोह‍ित शर्मा

मुख्य बातें
  • भारत और पाकिस्‍तान के बीच 23 अक्‍टूबर को खेला जाएगा मुकाबला
  • मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारत-पाकिस्‍तान मैच खेला जाएगा
  • रोहित शर्मा ने कहा कि उनकी प्‍लेइंग 11 पहले से तैयार है

ब्रिस्‍बेन: भारतीय टीम टी20 वर्ल्‍ड कप में अपना उद्घाटन मैच चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्‍तान के खिलाफ खेलेगी। यह मुकाबला 23 अक्‍टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। इस बीच भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा ने खुलासा कर दिया है कि बहुप्रतीक्षित मैच के लिए उन्‍होंने पहले ही अपनी प्‍लेइंग 11 तय कर रखी है। रोहित शर्मा ने कहा कि वो चिर-प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाफ मैच से पहले अपने खिलाड़‍ियों को तैयारी का पर्याप्‍त समय देना चाहते हैं।

संबंधित खबरें

भारतीय कप्‍तान ने साथ ही कहा कि टी20 गेम तेजी से बदल रहा है क्‍योंकि टीमें निडर हो रही हैं और जब भी मैदान पर उतरती हैं तो प्रत्‍येक मैच में हावी होने की कोशिश करती हैं। रोहित शर्मा ने सभी कप्‍तानों की प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'मैं आखिरी समय में फैसला लेने पर विश्‍वास नहीं करता हूं। हम अपने लड़कों को पहले ही टीम चयन के बारे में बता देते हैं ताकि वो पहले ही तैयारी कर लें। पाकिस्‍तान के खिलाफ मैच के लिए मेरी प्‍लेइंग 11 पहले से ही तय है। उन खिलाड़‍ियों को जानकारी दे दी गई है। मैं चाहता हूं कि वो अच्‍छी तरह तैयारी करें।'

संबंधित खबरें

भारतीय कप्‍तान ने आगे कहा, 'हम भारत-पाकिस्‍तान मैच का महत्‍व जानते हैं और इस बारे में हमेशा बात करने का कोई फायदा नहीं। जब हम एशिया कप के दौरान मिले तो हम परिवार वालों के बारे में एक-दूसरे से पूछते रहे। यह पूछा कि आपके पास गाड़ी कौन सी है। टीमें अब निडर हो चुकी हैं और हम उसी सोच को अपनाने पर ध्‍यान दे रहे हैं। 140 पहले जीतने का लक्ष्‍य होता था, जो अब टीमें 14-15 ओवर में बना देती हैं।' बता दें कि भारतीय टीम को प्रमुख टूर्नामेंट में जसप्रीत बुमराह की सेवाएं नहीं मिल सकेंगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed