कई बार दे चुका हूं इस सवाल का जवाबः विराट पर पूछे इस सवाल से खीझ उठे कप्तान रोहित शर्मा

Rohit Sharma press conference, IND vs WI 1st ODI: भारत-वेस्टइंडीज वनडे सीरीज के आगाज से पहले जब टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा मीडिया से मुखातिब हुए तो वो एक सवाल पर खीझते हुए नजर आए। उनसे पिछले कुछ सालों में विदेश में विराट कोहली के फॉर्म को लेकर जब सवाल हुआ तो वो थोड़ा भड़के हुए दिखे।

रोहित शर्मा (AP)

मुख्य बातें
  • भारत बनाम वेस्टइंडीज वनडे सीरीज
  • वनडे सीरीज के आगाज से पहले कप्तान रोहित शर्मा के गरम तेवर
  • विराट कोहली के एक सवाल पर खीझ उठे कप्तान रोहित

IND vs WI 1st ODI: पिछले कुछ वर्षों में विदेश में विराट कोहली के फॉर्म को लेकर बार बार पूछे जाने वाले सवालों से आजिज आ चुके भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि बाहर की आवाजों का टीम पर असर नहीं होता। पूर्व कप्तान कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट आफ स्पेन में ड्रॉ रहे दूसरे टेस्ट में शतक जमाया । विदेश में इस प्रारूप में उन्होंने पांच साल बाद शतक लगाया है।

एक पत्रकार ने पूछा कि क्या कोहली के बड़ी पारी नहीं खेल पाने को लेकर चिंता थी, रोहित ने कहा कि टीम बाहर की बातों पर ध्यान नहीं देती। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘मैं इस सवाल का कई बार जवाब दे चुका हूं । ये सब बाहरी बातें कि किसने कितने रन बनाये , कितने विकेट लिये । जो लोग ऐसी बातें करते हैं, उन्हें पता नहीं होता कि टीम के भीतर क्या होता है।’’

End Of Feed