क्या 'वर्कलोड' की वजह से कोई भारतीय खिलाड़ी IPL 2023 से हटेगा? रोहित शर्मा ने दिया ये जवाब

Rohit Sharma on injury concerns and workload management of players ahead of IPL 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे वनडे में हार के बाद जब भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा से चोटिल हो रहे खिलाड़ी, उनके कार्यभार प्रबंधन और आईपीएल 2023 से क्या कोई खिलाड़ी हटेगा, इन सवालों को लेकर ये जवाब दिए।

रोहित शर्मा (AP)

भारतीय टीम में चोटिल खिलाड़ियों की बढ़ती संख्या चिंता का विषय है लेकिन कप्तान रोहित शर्मा को नहीं लगता कि कार्यभार प्रबंधन (Workload management) के तहत राष्ट्रीय टीम का कोई खिलाड़ी 31 मार्च से शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैचों से हटेगा। जसप्रीत बुमराह से लेकर श्रेयस अय्यर तक राष्ट्रीय टीम के चोटिल खिलाड़ियों की संख्या बढ़ती ही जा रही है और रोहित ने कहा की अक्टूबर-नवंबर में स्वदेश में होने वाले एकदिवसीय विश्वकप से पहले कार्यभार प्रबंधन की जिम्मेदारी आईपीएल फ्रेंचाइजी मालिकों और स्वयं खिलाड़ियों पर होगी।

ऑस्ट्रेलिया के हाथों तीसरा और अंतिम वनडे 21 रन से हारने और श्रृंखला 1-2 से गंवाने के बाद रोहित ने पत्रकारों से कहा,‘‘यह चिंताजनक है। हमें उन खिलाड़ियों की कमी खल रही है जिन्हें वास्तव में अंतिम एकादश में शामिल रहना था।’’ उन्होंने कहा,‘‘वे (खिलाड़ी) सभी वयस्क हैं। इसलिए वे अपने शरीर का अच्छी तरह से ध्यान रख सकते हैं और अगर उन्हें लगता है कि क्रिकेट अधिक हो रही है तो वे इस बारे में बात कर सकते हैं और एक या दो मैचों से विश्राम ले सकते हैं। वैसे मुझे संदेह है कि ऐसा होगा।’’

End Of Feed