Rohit Sharma Century: 7 महीने बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने जड़ा 11 टेस्ट शतक

IND vs ENG 3rd Test, Rohit Sharma 11th Test Century: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने एक बार फिर अपने बल्ले का दम दिखाया और राजकोट में खेले जा रहे भारत-इंग्लैंड तीसरे टेस्ट मैच के पहले ही दिन शानदार शतक जड़कर सबका दिल जीत लिया। रोहित शर्मा ने जड़ा 11वां टेस्ट शतक

रोहित शर्मा का शतक

मुख्य बातें
  • रोहित शर्मा ने राजकोट में मचाया धमाल
  • इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में जड़ा शतक
  • हिटमैन के टेस्ट करियर का 11वां शतक

Rohit Sharma Hit 11th Test century: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार को टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने भारत के शुरुआती कुछ विकेट सस्ते में गिरा दिए लेकिन कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टिके रहे और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के साथ पारी को संभालते हुए आगे बढ़ाया। इसके बाद हिटमैन के नाम से मशहूर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार शतक जड़कर सबका दिल जीत लिया।

राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने यशस्वी जायसवाल (10 रन), शुभमन गिल (0) और रजत पाटीदार (5) के रूप में अपने तीन विकेट 33 रन के स्कोर के अंदर गंवा दिए। पिच पर सिर्फ रोहित शर्मा टिके हुए थे। तब उनका साथ देने के लिए रविंद्र जडेजा आए।

End Of Feed