दोस्त के साथ बातचीत भी कैमरा कर रहा है रिकॉर्ड, प्राइवेसी को लेकर स्टार स्पोर्ट्स पर भड़के हिटमैन
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने निजता के हनन मामले में एक पोस्ट शेयर कर अपनी नाराजदी जताई है। हाल ही में रोहित और अभिषेक नायर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था अब रोहित शर्मा का उस वीडियो को लेकर प्रतिक्रिया सामने आई है।
रोहित शर्मा (साभार-IPL)
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने निजता के हनन को लेकर एक पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। दरअसल बीते दिन प्रैक्टिश सेशन के दौरान हिटमैन अपने कुछ साथी खिलाड़ी के साथ बातचीत कर रहे थे और उन्होंने कैमरामैन से रिक्वेस्ट किया था कि भाई ऑडियो बंद कर ले। इससे पहले एक ऑडियो ने मेरा वॉट लगा दिया था।
अब हिटमैने ने एक पोस्ट के माध्यम से अपनी प्राइवेसी ब्रीच को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक्स पर लिखा 'क्रिकेटरों की जिंदगी में दखलंदाज़ी इतनी बढ़ गई है कि कैमरे अब हमारे हर कदम और बातचीत को रिकॉर्ड कर रहे हैं जो हम अपने दोस्तों और सहकर्मियों के साथ प्रशिक्षण के दौरान या मैच के दिनों में एकांत में कर रहे हैं।
स्टार स्पोर्ट्स से मेरी बातचीत को रिकॉर्ड न करने के लिए कहने के बावजूद, इसे प्रसारित किया गया, जो निजता का उल्लंघन है। एक्सक्लूसिव कांटेंट प्राप्त करने की रेस में ऐसा किया जा रहा है। अगर ऐसा ही हुआ तो यह एक एक दिन प्रशंसकों, क्रिकेटरों और क्रिकेट के बीच के विश्वास को तोड़ देगी। इसलिए बेहतर समझ के साथ काम करने की जरूरत है।
इससे पहले केकेआर के सपोर्ट स्टाफ अभिषेक नायर और रोहित शर्मा का एक वीडियो सामने आया था जिसमें दोनों के बीच की जाने वाली बातचीत ने फैंस का ध्यान खींचा था। इस बातचीत के दौरान रोहित कह रहे थे कि यह उनका आखिरी है। इस चैट को फैंस मुंबई इंडियंस से जोड़कर देख रहे थे। इतना ही नहीं एक दिन बाद बॉडकास्टर के द्वारा एक बार फिर रोहित का वीडियो रिकॉर्ड किया जा रहा था। इस पर रोहित ने कैमरामैन से ऑडियो बंद करने का आग्रह किया था। इसके बावजूद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। यही कारण है कि रोहित ने निजता के हनन मामले में अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
SA20 के तीसरे सीजन के आगाज से पहले एडेन मार्करम ने भरी खिताबी हैट्रिक की हुंकार
Australian Open 2025: साल का पहला ग्रैंड स्लैम 12 जनवरी से, क्वार्टर फाइनल में भिड़ सकते हैं जोकोविच और अल्कारेज
Next India Captain: सुनील गावस्कर की भविष्यवाणी, ये होगा भारत का अगला कप्तान
Champions Trophy 2025: अफवाह पर ध्यान ना दें... चैम्पियंस ट्रॉफी की मेजबानी पर PCB का बयान आया सामने
विदा लेने से निराश हूं... वर्ल्ड कप 2019 में धोनी को रनआउट करने वाले कीवी खिलाड़ी ने अपने करियर को लेकर ये क्या कह दिया
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited