हिटमैन ने दिलाई मेसी की याद, विश्व कप ट्रॉफी के साथ ऐसे गुजारी चैंपियन वाली रात...
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने के बाद जानिए किस तरह गुजरी ट्रॉफी के साथ रात। प्रशंसकों को आई लियोनल मेसी की याद।

रोहित शर्मा और लियोनल मेसी
- रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया बनी टी20 वर्ल्ड चैंपियन
- टी20 में वर्ल्ड कप जीतने वाले धोनी के बाद दूसरे कप्तान बने रोहित
- रोहित ने टी20 वर्ल्ड कप में ही किया था डेब्यू और यहीं किया करियर का अंत
टीम इंडिया को दूसरी बार टी20 विश्व कप का खिताब दिलाने वाले कप्तान रोहित शर्मा को फाइनल मुकाबले से पहले नींद नहीं आई थी। लेकिन वर्ल्ड चैंपियन कप्तान बनने के बाद हिटमैन ट्रॉफी को अपने होटल रूम में लेकर आए सिरहाने रखकर सोए। रोहित ने अपने रूम की तस्वीर इन्स्टाग्राम स्टेटस पर साझा की है। प्रशंसक रोहित के अंदाज की तुलना लियोनल मेसी के साथ कर रहे हैं।
ट्रॉफी को सिरहाने रखकर सोए रोहित
रोहित शर्मा ने लियोनल मेसी के अंदाज में वर्ल्ड कप ट्रॉफी प्रेजेंटेशन के दौरान लेने गए। इसी तर्ज पर आगे बढ़ते हुए उन्होंने मेसी का याद प्रशंसकों को दिला दी। मेसी अर्जेंटीना को वर्ल्ड चैंपियन बनाने के बाद ट्रॉफी को सीने से लगाकर सोए थे। उसी तरह रोहित भी ट्रॉफी को अपने साथ रूम में लेकर आए और उसे सिरहाने रखकर चैन की नींद सोए। उन्होंने इस तस्वीर के साथ प्रशंसकों को गुड मॉर्निंग कहा।
अजये रही टीम इंडिया
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम टी20 विश्व कप 2024 में अजेय रही। पहली बार टी20 विश्व कप के इतिहास में कोई टीम विजय रथ पर सवार होकर खिताब अपने नाम करने में सफल रही। रोहित ने मुश्किल मुकाबले में बेहद शांत चित्त के साथ कप्तानी की और सही निर्णय लेते हुए अतिम चार ओवर में टीम की वापसी करा दी। बुमराह, अर्शदीप और हार्दिक जैसे गेंदबाज कप्तान और 140 करोड़ भारतीयों की उम्मीद पर खरे उतरे और टीम इंडिया 7 रन के अंतर से मात देकर खिताब अपने नाम कर लिया। रोहित शर्मा ने टी20 करियर की शुरुआत टी20 वर्ल्ड कप विजय के साथ की थी और उन्होंने टी20 करियर का अंत भी वर्ल्ड चैंपियन बनकर किया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

Who Won Yesterday IPL Match 27 April 2025, DC vs RCB: दिल्ली और बेंगलुरू के बीच कौन जीता कल का मैच, जानें मैच से जुड़ी हर जानकारी

DC vs RCB Highlights: क्रुणाल के हाथ और विराट के साथ से जीती रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू, बन गए टेबल टॉपर

IPL Ank Talika 2025, Points Table: दिल्ली के खिलाफ बेंगलुरू की जीत के बाद अब ऐसा है IPL 2025 की प्वाइंट्स टेबल का हाल

हार के बाद लखनऊ को एक और झटका, कप्तान पंत पर लगा भारी जुर्माना

MI vs LSG Highlights: मुंबई इंडियंस ने लगाया जीत का पंजा, लखनऊ सुपर जायंट्स को थमाई करारी हार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited