IND vs NZ: हिम्मत नहीं हारे रोहित, हार के बाद जताया सीरीज में वापसी का भरोसा

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट को न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से जीत लिया। यह भारतीय सरजमीं पर न्यूजीलैंड की 36 साल बाद पहली टेस्ट जीत है। 3 मैच की सीरीज में पिछड़ने के बावजूद रोहित शर्मा ने हिम्मत नहीं हारी है।

रोहित शर्मा (साभार-BCCI)

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को यकीन है कि न्यूजीलैंड के हाथों पहला टेस्ट आठ विकेट से हारने के बावजूद उनकी टीम उसी तरह वापसी करेगी जैसे इस साल की शुरूआत में इंग्लैंड के खिलाफ लगातार चार मैच जीतकर की थी। पहली पारी में घरेलू टेस्ट में अपने न्यूनतम स्कोर 46 रन पर आउट होने वाली भारतीय टीम ने दूसरी पारी में वापसी की लेकिन आठ विकेट से हार गई।

रोहित ने मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में कहा ,‘‘ इस तरह के मैच होते हैं । हम इसे भुलाकर आगे बढेंगे । हमने इंग्लैंड के खिलाफ एक मैच गंवाने के बाद चार मैच जीते हैं । हमें पता है कि हर एक खिलाड़ी को क्या करना है।’’उन्होंने स्वीकार किया कि हालात को भांपने में उनसे गलती हुई लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने सोचा नहीं था कि भारतीय टीम 46 रन पर आउट हो जायेगी।

रोहित ने कहा ,‘‘ मैने प्रेस काफ्रेंस में कहा था कि हमें पता था कि शुरूआत में दिक्कत होगी लेकिन हमने यह नहीं सोचा था कि टीम 46 रन पर आउट हो जायेगी । न्यूजीलैंड में अच्छी गेंदबाजी की और हम नाकाम रहे। ’’उन्होंने कहा ,‘‘ दूसरी पारी में हमने अच्छी बल्लेबाजी की । जब आप 350 रन पीछे हों तो ज्यादा कुछ नहनीं कर सकते । कुछ अच्छी साझेदारियां बनी । हम सस्ते में आउट हो सकते थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ । सरफराज और ऋषभ ने शानदार बल्लेबाजी की । सरफराज ने काफी परिपक्व पारी खेली।’’

End Of Feed