शतक से चूकने का मलाल नहीं, मैच के बाद हिटमैन ने जो कहा सुनकर आ जाएगा मजा

T20 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्लेयर ऑफ द मैच बनने वाले रोहित शर्मा ने 41 गेंद में 92 रन की नाबाद पारी खेली। मैच जीतने के बाद उन्होंने कहा कि वह शतक या अर्धशतक चूकने से निराश नहीं है।

Cricket News Hindi, khel samachar, sports news hindi

रोहित शर्मा (साभार-BCCI)

तस्वीर साभार : भाषा
मुख्य बातें
  • टी20 वर्ल्ड कप 2024 का मुकाबला
  • रोहित शर्मा की तूफानी पारी
  • सुपर-8 राउंड में टीम इंडिया की लगातार तीसरी जीत

T20 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सुपर-8 के अपने आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया ने 24 रन से मुकाबला जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। यह सुपर-8 राउंड में टीम इंडिया की लगातार तीसरी जीत है। इस जीत के हीरो रहे खुद कप्तान रोहित शर्मा जिन्होंने 41 गेंद में 92 रन की तूफानी पारी खेली। जीत के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वह अपने तूफानी अर्धशतक के दौरान बस उसी अंदाज में बल्लेबाजी करना चाहते थे जैसे अब तक करते आए हैं। उन्हें शतक से चूकने का कोई मलाल नहीं है।

भारत के 206 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड (76 रन, 43 गेंद, नौ चौके, चार छक्के) के अर्धशतक और उनकी कप्तान मिचेल मार्श (37) के साथ दूसरे विकेट की 81 और ग्लेन मैक्सवेल (20) के साथ तीसरे विकेट की 41 रन की साझेदारी के बावजूद सात विकेट पर 181 रन ही बना सका।

भारत की तरफ से अर्शदीप ने 37 रन देकर तीन जबकि कुलदीप यादव ने 24 रन देकर दो विकेट चटकाए। अक्षर पटेल (21 रन पर एक विकेट) और जसप्रीत बुमराह (29 रन पर एक विकेट) ने भी एक-एक विकेट हासिल किया। रोहित ने इससे पहले 41 गेंद में सात चौकों और आठ छक्कों से 92 रन की तेजतर्रार पारी खेली जिससे भारत ने पांच विकेट पर 205 रन का मौजूदा टूर्नामेंट का अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया। उन्होंने ऋषभ पंत (15) के साथ दूसरे विकेट के लिए सिर्फ 38 गेंद में 87 रन की साझेदारी की। मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए रोहित ने कहा कि वह बस उसी अंदाज में बल्लेबाजी करना चाहते थे जैसे अब तक करते आए हैं।

शॉट सेलेक्शन के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहा

रोहित ने मैच के बाद कहा, ‘‘जब आप खुले दिमाग से खेलते हैं और सिर्फ एक शॉट के बारे में नहीं सोचते तो आप मैदान के सभी हिस्सों में रन बना सकते हैं। यह एक अच्छा विकेट था और आप शॉट खेलने के लिए खुद को तैयार करना चाहते हैं। मैं पिछले कुछ वर्षों से ऐसा करने की कोशिश कर रहा हूं और मुझे खुशी है कि आज यह संभव हो पाया।’’

शतक या अर्धशतक चूकने के मायने नहीं

उन्होंने कहा, ‘‘अर्धशतक और शतक मायने नहीं रखते, मैं बस उसी अंदाज से बल्लेबाजी करना चाहता था जैसे करता आया हूं। आप बड़ा स्कोर बनाना चाहते हैं। हां, लेकिन साथ ही आप चाहते हैं कि गेंदबाज सोचें कि अगला शॉट कहां आएगा और मुझे लगता है कि मैं आज ऐसा करने में कामयाब रहा।’’

तेज हवा के बीच बल्लेबाजी करने के संदर्भ में रोहित ने कहा, ‘‘मैंने पहले ओवर से ही सोचा था कि तेज हवा चल रही है। उन्होंने अपनी योजना बदली और हवा के विपरीत गेंदबाजी की इसलिए मुझे लगा कि मुझे ऑफ साइड में भी शॉट खेलने होंगे। आपको हवा का भी ध्यान रखना होगा और समझना होगा कि गेंदबाज भी समझदार हैं और मैदान के सभी तरफ शॉट खेलने होंगे।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited