IPL 2024: आईपीएल 2024 में अपनी बल्लेबाजी को लेकर रोहित शर्मा ने तोड़ी अपनी चुप्पी

IPL 2024, Rohit Sharma Statement: मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का मौजूदा सीजन उतना खास नहीं रहा। उन्होंने आईपीएल के मौजूदा सीजन में अपनी बल्लेबाजी को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने स्वीकार किया कि आईपीएल के मौजूदा सत्र में वह अपने मानदंडों के अनुरूप बल्लेबाजी नहीं कर सके।

रोहित शर्मा। (फोटो- IPL/BCCI)

IPL 2024, Rohit Sharma Statement: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने स्वीकार किया कि आईपीएल के मौजूदा सत्र में वह अपने मानदंडों के अनुरूप बल्लेबाजी नहीं कर सके लेकिन उन्होंने इस पर ज्यादा माथापच्ची करने की बजाय सकारात्मक सोच के साथ गलतियों पर काम करने पर फोकस किया। पांच बार के आईपीएल चैम्पियन कप्तान रोहित आईपीएल के इस सत्र में दूसरे चरण में छह मैचों में 20 रन से अधिक की पारी नहीं खेल सके।

उन्होंने जियो सिनेमा मैच सेंटर लाइव पर कहा,‘एक बल्लेबाज के तौर पर मैं जानता हूं कि अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतर सका लेकिन इतने साल खेलने के बाद मुझे इतना पता है कि जरूरत से ज्यादा सोचूंगा तो अच्छा नहीं खेल पाऊंगा।’ उन्होंने लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ आखिरी लीग मैच में 38 गेंद में 68 रन बनाकर फॉर्म में वापसी की लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।

रोहित ने कहा,‘मैं सकारात्मक रहने की कोशिश करता हूं। अभ्यास करता रहता हूं और अपनी गलतियों पर काम करता हूं। हमारा यह सत्र अच्छा नहीं रहा और इसके लिये हम ही कसूरवार हैं क्योंकि हमने काफी गलतियां की। हमने ऐसे मैच गंवाये जो जीतने चाहिये थे लेकिन आईपीएल में ऐसा ही होता है। आपको मौके कम मिलते हैं और जो मिलते हैं तो उन्हें गंवाना नहीं चाहिये।’

End of Article
Follow Us:
End Of Feed