नंबर.1 वनडे टीम बनने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कुछ ऐसा कहा

Rohit Sharma statement, India No.1 in ODI Rankings: न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले को जीतकर भारत ने ना सिर्फ सीरीज में क्लीन स्वीप किया बल्कि लगातार दो वनडे सीरीज जीतकर आईसीसी वनडे रैंकिंग में शीर्ष स्थान भी हासिल कर लिया। नंबर.1 वनडे टीम बनने पर रोहित शर्मा ने क्या कुछ कहा, आइए जानते हैं।

रोहित शर्मा (AP)

मुख्य बातें
  • भारत ने न्यूजीलैंड को तीसरे वनडे में रौंदा
  • टीम इंडिया ने सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया
  • भारतीय टीम आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर.1 टीम बनी

भारत ने श्रीलंका को वनडे श्रृंखला में 3-0 से हराने के बाद न्यूजीलैंड को इसी अंतर से पराजित किया। उसने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा और अंतिम मैच यहां 90 रन से जीता। रोहित ने मैच के बाद कहा, ‘‘इमानदारी से कहूं तो हम रैंकिंग को लेकर बहुत अधिक बात नहीं करते। यह मैच जीतने से जुड़ा है और जब हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच खेलेंगे तो हमारा रवैया अलग नहीं होगा। यह आसान चुनौती नहीं होगी लेकिन हम उसके लिए तैयार हैं।’’

उन्होंने कहा,‘‘ पिछले छह वनडे मैच में हमने सभी विभागों में अच्छा प्रदर्शन किया। बल्ले और गेंद से हमने निरंतरता बनाए रखी।’’ भारत ने मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी की तेज गेंदबाजी जोड़ी को विश्राम दिया था और उनकी जगह यजुवेंद्र चहल और उमरान मलिक को अंतिम एकादश में रखा था।

रोहित ने कहा कि नौ विकेट पर 385 रन बनाने के बावजूद बल्लेबाजी के लिए अनुकूल विकेट पर जीत को सुनिश्चित नहीं माना जा सकता था। न्यूजीलैंड की टीम 41.2 ओवर में 295 रन पर आउट हो गई थी।

End Of Feed