वनडे में हिटमैन का एक और कारनामा, पूर्व कोच से आगे निकले रोहित

IND vs SL: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली। अब वह भारत की ओर से वनडे क्रिकेट में रन बनाने के मामले में टॉप-4 में शामिल हो गए हैं।

रोहित शर्मा (साभार-AP)

IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया के कप्तान हिटमैन ने एक नई उपलब्धि हासिल कर ली। उन्होंने तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर जैसे ही सिंगल लिया वह वनडे में भारत की ओर से रन बनाने के मामले में अपने पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ से आगे निकल गए। रोहित, भारत की ओर से वनडे मैच में रन बनाने के मामले में टॉप फोर में शामिल हो गए। इस सूची में टॉप पर द ग्रेट सचिन तेंदुलकर हैं।

द्रविड़ से आगे निकले रोहित

वनडे क्रिकेट में भारत की ओर से सर्वाधिक रन बनाने की बात करें तो रोहित शर्मा इस मुकाबले से पहले राहुल द्रविड़ से 2 रन पीछे थे। लेकिन अब उन्होंने टॉप-4 में जगह बना ली। राहुल द्रविड़ के नाम 314 मैच में 39.2 की औसत 10,768 रन हैं जबकि रोहित ने इस आंकड़े को केवल 256वें मैच में ही हासिल कर लिया। रोहित के नाम वनडे क्रिकेट में 56 अर्धशतक और 31 शतक है।
उन्होंने वनडे क्रिकेट में 3 बार दोहरा शतक लगया है और उनका सर्वाधिक स्कोर 264 रन रहा है। इस सूची में टॉप पर सचिन तेंदुलकर हैं, जिनके नाम सर्वाधिक 452 मैच में 18,426 रन हैं। 280 मैच में 13,848 रन के साथ किंग कोहली दूसरे नंबर पर हैं। तीसरे नंबर पर काबिज सौरव गांगुली के नाम 297 मैच में 11,221 रन हैं।
End Of Feed