हिटमैन रोहित शर्मा ने नागपुर में जड़ा कप्तानी शतक, तोड़ा स्टीव स्मिथ का रिकॉर्ड

हिटमैन रोहित शर्मा ने घरेलू सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कप्तानी पारी खेलकर सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ने के मामले में स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़ दिया।

नागपुर टेस्ट में शतक जड़ने के बाद खुशी का इजहार करते रोहित शर्मा

नागपुर: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा का घरेलू सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में शुरू हुई बार्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में भी जारी रहा। रोहित ने नागपुर के मुश्किल विकेट पर 171 गेंद में करियर का नौवां और बतौर कप्तान पहला टेस्ट शतक जड़ा। इसके साथ ही रोहित तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ने वाले दुनिया के चौथे और पहले भारतीय कप्तान बन गए।

संबंधित खबरें

स्टीव स्मिथ से शतकों की दौड़ में निकले आगेहिटमैन ने नागपुर टेस्ट की पहली पारी में शतक जड़कर मौजूदा दौर के खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ने के मामले में स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़ दिया। रोहित का शतक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 43वां शतक था। रोहित शर्मा के नाम टेस्ट क्रिकेट में 9, वनडे में 30 और टी20 में 4 शतक जड़े हैं। इससे पहले वो शतकों के मामले में स्मिथ के साथ 42-42 का बराबरी पर थे। मौजूदा दौर के खिलाड़ियों में रोहित सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। इस सूची में विराट कोहली 74 शतक के साथ पहले, डेविड वॉर्नर (45) दूसरे और जो रूट(44) तीसरे स्थान पर काबिज हैं। स्टीव स्मिथ 42 शतक के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं।

संबंधित खबरें

ओपनिंग के बाद बदले रोहित शर्मा के आंकड़ेटेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग करने के बाद रोहित शर्मा के आंकड़े बहुत तेजी से बदले हैं। बतौर टेस्ट ओपनर रोहित 31 पारियों में 6 शतक और 4 अर्धशतक जड़ चुके हैं। वहीं घरेलू सरजमीं पर रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में अबतक कुल 8 शतक और 6 अर्धशतक जड़ चुके हैं। घरेलू सरजमीं पर कम से कम 30 पारियां खेलने के बाद रोहित सबसे ज्यादा औसत से टेस्ट क्रिकेट में रन बनाने के मामले में केवल सर डॉन ब्रैडमैन से पीछे हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed