ICC ODI Ranking: रोहित शर्मा ने विराट को पीछे छोड़ा, कुलदीप की हुई टॉप-5 में एंट्री

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के शुरुआती दो मैचों में अर्धशतकीय पारी खेलने का फायदा आईसीसी रैंकिंग में मिला है। वो विराट कोहली को रैंकिंग में पीछे छोड़ने में सफल हुए हैं। वहीं कुलदीप यादव ने भी गेंदबाजों में टॉप-5 में एंट्री कर ली है।

रोहित शर्मा

मुख्य बातें
  • रोहित शर्मा ने विराट कोहली को वनडे रैंकिंग में पछाड़ा
  • श्रीलंका के खिलाफ लगातार दो अर्धशतक जड़ने का मिला फायदा
  • कुलदीप यादव की हुई गेंदबाजों में टॉप-5 में एंट्री

दुबई: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज में लगातार दो अर्धशतकीय पारियों के बल पर आईसीसी की वनडे रैंकिंग में तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। बुधवार को आईसीसी द्वारा जारी की गई रैंकिंग में रोहित शर्मा विराट कोहली को पछाड़कर चौथे से तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं।

दूसरे पायदान पर काबिज हैं गिल

ताजा रैकिंग में रोहित को एक स्थान का फायदा हुआ है वहीं विराट को एक स्थान का नुकसान। शुभमन गिल वनडे में बल्लेबाजों की रैंकिंग में दूसरे पायदान पर काबिज हैं। वो भारत के रैंकिंग में टॉप बल्लेबाज है।पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 824 रेटिंग प्वाइंट के साथ वनडे में दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज बने हुए हैं। गिल के खाते में 782, रोहित शर्मा के 763 और विराट कोहली के खाते में 752 रेटिंग प्वाइंट हैं। आयरलैंड के हैरी टेक्टर 746 रेटिंग प्वाइंट के साथ पांचवें स्थान पर काबिज हैं।

कुलदीप की हुई टॉप-5 में एंट्री

वहीं वनडे में गेंदबाजों की रैंकिंग की बात की जाए तो भारत के कुलदीप यादव पांच स्थान की छलांग के साथ वनडे रैंकिंग में चौथे पायदान पर साझा रूप से मोहम्मद सिराज के साथ पहुंच गए हैं। कुलदीप और सिराज दोनों के खाते में 662 रेटिंग प्वाइंट हैं। दक्षिण अफ्रीका केशव महाराज पहले, ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड दूसरे और ऑस्ट्रेलिया के एडम जंपा तीसरे पायदान पर काबिज हैं। स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह तीन स्थान के नुकसान के साथ पांचवें से आठवें स्थान पर फिसल गए हैं। वहीं टीम से बाहर चल रहे मोहम्मद शमी 12वें स्थान पर काबिज हैं।
End Of Feed