Rohit-Surya Dances: दिल्ली पहुंचने के बाद जमकर झूमे रोहित-सूर्या, देखें वीडियो

Rohit Sharma And Suryakumar Yadav Dances: वर्ल्ड चैम्पियन टीम इंडिया गुरुवार की सुबह नई दिल्ली गई है। इस दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या झूमते हुए नजर आए। देखें वीडियो।

डांस करते हुए रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव। (फोटो- Twitter)

Rohit Sharma And Suryakumar Yadav Dances: वर्ल्ड चैम्पियन टीम इंडिया गुरुवार की सुबह आखिरकार नई दिल्ली पहुंच गई। खिलाड़ियों का स्वागत करने के लिए नई दिल्ली एयरपोर्ट पर हजारों की संख्या में फैंस जुटे हुए थे। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अनोखे अंदाज में टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ नई दिल्ली एयरपोर्ट से बाहर निकले। वहां बस पर सवार होकर खिलाड़ी होटल के लिए निकले। इस दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा जमकर डांस करते हुए नजर आए। इसके अलावा खिताबी मुकाबले में शानदार कैच लपकने वाले सूर्यकुमार यादव और अंतिम ओवर करने वाले हार्दिक पंड्या के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत ट्रॉफी के साथ डांस करते हुए नजर आए।

दक्षिण अफ्रीका को दी थी मात

टी20 वर्ल्ड कप के खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को रोमांचक मुकाबले में 7 विकेट से मात दी थी। टीम इंडिया ने 17 साल के लंबे अंतराल के बाद टी20 वर्ल्ड कप में खिताब अपने नाम किया। इससे पहले भारत ने 2007 में एमएस धोनी की कप्तानी में पहली बार खिताब जीता था। वहीं, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली का बल्ला जमकर चला था और हार्दिक पंड्या ने शानदार गेंदबाजी की थी।

End Of Feed