IND vs AUS: हार के दर्द को नहीं छिपा पाए रोहित, रोते हुए मैदान से बाहर गए हिटमैन

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 6 विकेट से हराकर छठी बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही टीम इंडिया के साथ 140 करोड़ फैंस का सपना टूट गया। हार के बाद हिटमैन भी अपना दर्द नहीं छुपा पाए और रोते हुए मैदान से बाहर गए।

rohit sharma teary eye.

रोहित शर्मा (साभार-AP)

ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 6 विकेट से हराकर छठी बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया। टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 241 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे उसने 43 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। एक बार फिर टीम इंडिया के सामने ट्रेविस हेड सबसे बड़े विलेन के तौर पर सामने आए।

हेड ने 120 गेंद में 137 रन की मैच जिताऊ पारी खेली। उन्होंने ट्रेविस हेड के साथ चौथे विकेट के लिए उस वक्त 192 रन की साझेदारी की, जब टीम इंडिया ने गेंदबाजी में अच्छी शुरुआत की। बुमराह और शमी ने 47 रन के स्कोर पर उनके टॉप थ्री बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया था।

इससे पहले रोहित ने टीम इंडिया को विस्फोटक शुरुआत दी, लेकिन दूसरे छोर पर लगातार गिरते विकेट ने टीम इंडिया की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। विराट ने 54 और केएल राहुल ने 66 रन की पारी खेल टीम इंडिया के स्कोर को 240 तक पहुंचा दिया, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के लिए यह स्कोर पर्याप्त नहीं था।

हार के बाद रो पड़े हिटमैन

लगातार 10 मुकाबला जीत कर फाइनल में पहुंचने वाली रोहित की टीम हार के बाद अपने आंसू नहीं रोक पाई। बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले हिटमैन भी अपने हार के दर्द को छुपा नहीं पाए। मैदान से बाहर जाते हुए उनकी आंखें नम थी। रोहित के अलावा वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले विराट, रवींद्र जडेजा, सूर्यकुमार यादव के चेहरे पर भी निराशा साफ देखी जा सकती थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited