Rohit Sharma का पहला बयान आया सामने, बोले मुझे टी20 विश्व कप में खिलाना है तो..

Rohit Sharma Meets BCCI officicals-Report: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा का विश्व कप 2023 के फाइनल में मिली हार के बाद से कोई बयान नहीं आया है। अब एक अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने बीसीसीआई अधिकारियों और कोच के साथ एक बैठक में ये साफ कर दिया है कि अगर उन्हें टी20 विश्व कप 2024 में खिलाना है तो उन्हें अभी से बता दिया जाए।

रोहित शर्मा (AP)

मुख्य बातें
  • रोहित शर्मा का पहला बड़ा बयान आया सामने
  • रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई से हुई बातचीत
  • टी20 विश्व कप 2024 में खेलने को लेकर रोहित ने कही बड़ी बात
Rohit Sharma on T20 World Cup 2024: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में टीम इंडिया को हार मिली, उसके बाद से टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का कोई बड़ा बयान नहीं आया है। सभी को इंतजार है कि वो क्या कुछ कहेंगे अपने भविष्य को लेकर। इसी बीच 'दैनिक जागरण' की एक रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई अधिकारियों ने रोहित शर्मा के साथ एक लंबी बैठक की है जिसमें टी20 विश्व कप 2024 में उनके खेलने पर चर्चा भी हुई और इस दौरान रोहित शर्मा ने एक बड़ा बयान दिया है।
रोहित शर्मा विश्व कप खत्म होने के बाद से विदेश में छुट्टी मनाने निकल गए थे। एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक अब बीसीसीआई ने विश्व कप हार की समीक्षा और भारतीय क्रिकेट की आगे की रणनीति को लेकर एक बैठक की जिसमें कई शीर्ष अधिकारी शामिल रहे। रोहित शर्मा भी इस बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जुड़े। इस दौरान टी20 विश्व कप 2024 की रणनीति पर भी चर्चा हुई, तभी रोहित शर्मा ने अधिकारियों से एक सीधा सवाल पूछ लिया।
खबर के मुताबिक रोहित शर्मा ने बीसीसीआई अधिकारियों और बैठक में मौजूद चयनकर्ताओं से पूछा कि क्या वे चाहते हैं कि वो टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया का हिस्सा बनें, अगर हां, तो उनको अभी से इस बारे में बता दिया जाए।
End Of Feed