WTC Final और चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा ही होंगे टीम इंडिया के कप्तान, जय शाह ने किया ऐलान
Rohit Sharma to lead team india in WTC and Champions Trophy: बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने अगले साल होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी और वर्ल्ड टेसट चैंपियनशिप 2025 में टीम इंडिया के कप्तान को लेकर बड़ा ऐलान किया है। बीसीसीआई सचिव ने रोहित को कमान सौंपने का ऐलान कर दिया है।
जय शाह रोहित शर्मा (फोटो- X)
- जय शाह ने किया बड़ा ऐलान
- रोहित शर्मा पर जताया भरोसा
- अगले दो आईसीसी टूर्नामेंट में सौंपी कमान
Rohit Sharma to lead team india in WTC and Champions Trophy: टी20 वर्ल्ड कप 2024 की जीत का जश्न मना रहे फैंस के लिए एक और खुशखबरी सामने आई है। दरअसल बीसीसीआई से सचिव जय शाह ने ये कंफर्म कर दिया है कि अगले साल होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा ही भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले हैं। रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में जगह बनाई थी वहीं हाल ही में टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 को भी जीता है। इस जीत से बीसीसीआई रोहित की लीडरशीप स्कील से काफी खुश है और ये ऐलान रोहित का भी आत्मविश्वास बढ़ाएगा।
जय शाह ने रोहित शर्मा पर हमेशा से भरोसा जताया है। जब भारतीय क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप 2023 में हार मिली थी और रोहित की कप्तानी के भविष्य पर संकट मंडरा रहा था तब भी बीसीसीआई सचिव ने आगे आकर बड़ा ऐलान किया था और रोहित की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने की बात कही थी। जय शाह की बात एकदम सच साबित हुई और इससे वे काफी खुश भी नजर आ रहे हैं।
जय शाह को चैंपियंस ट्रॉफी और WTC में जीत का पूरा भरोसा
बीसीसीआई द्वारा जारी एक वीडियो में जय शाह ने कहा है कि "23 नवंबर को 10 मैच जीतकर हमने दिल जीत लिए, लेकिन हम कप नहीं जीत पाए। मैंने राजकोट में कहा था कि 29 जून को हम दिल जीतेंगे, कप जीतेंगे और बारबाडोस में झंडा फहराएंगे और हमारे कप्तान ने वहां झंडा फहराया।इस जीत के बाद मुझे पूरा विश्वास है कि रोहित शर्मा की कप्तानी में हमारी टीम आगामी आईसीसी इवेंट - वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और चैंपियंस ट्रॉफी में चैंपियन बनेगी।"
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की टेबल में टॉप पर भारत
भारत वर्तमान में 2023-25 सेशन में नौ टेस्ट में छह जीत के साथ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप तालिका में शीर्ष पर है। भारत ऑस्ट्रेलिया में 5-टेस्ट बॉर्डर-गावस्कर श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया का सामना करने से पहले घरेलू टेस्ट में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड से भिड़ेगा। अगर टीम घरेलू मैच जीत जाती है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी इतिहास दोहरा देती है तो जून में खेले जाने वाले फाइनल में जरूर भाग लेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
Aaj ka Toss koun Jeeta PAK vs ZIM 1st ODI: पाकिस्तान ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
IPL 2025, India Premier League Mega Auction Live: आज सजेगी खिलाड़ियों की मंडी, इन मार्की खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
Yashasvi Jaiswal Century: पर्थ में शेर बने यशस्वी जायसवाल, जड़ दिया धमाकेदार शतक
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुए कप्तान रोहित, एयरपोर्ट पर आए नजर
PAK vs ZIM 1st ODI Pitch Report: पाकिस्तान-जिम्बाब्वे पहले वनडे मैच की पिच रिपोर्ट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited