IND vs AUS: रोहित शर्मा ने की विराट-राहुल की जमकर तारीफ, केएल ने बताया कोहली से मिली क्या सलाह?
India vs Australia, Who Said What? विश्व कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 विकेट से जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने विराट कोहली और केएल राहुल को टीम की जीत का श्रेय दिया। वहीं केएल राहुल ने बताया कि विकेटों की पतझड़ के बीच विराट ने दी थी क्या सलाह?
विराट कोहली, केएल राहुल और पैट कमिंस
चेन्नई: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 97 रन की पारी खेलकर भारत को विश्व कप के अपने पहले मैच में मुश्किल परिस्थितियों से उबार कर छह विकेट की यादगार जीत दिलाने वाले लोकेश राहुल ने कहा कि पूर्व कप्तान विराट कोहली ने शुरुआती ओवरों में विकेटों के पतझड़ के बाद उन्हें टेस्ट मैच की तरह बल्लेबाजी करने की सलाह दी थी।
राहुल बने प्लेयर ऑफ द मैच
राहुल अपने शतक से चूक गये लेकिन दो रन पर टीम के तीन विकेट गिरने के बाद उन्होंने कोहली (116 गेंद में 85 रन) के साथ चौथे विकेट के लिए 165 रन की साझेदारी कर भारत का दबदबा बनाया। भारतीय टीम ने जीत के लिए मिले 200 रन के लक्ष्य को 52 गेंद शेष रहते चार विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। मैन ऑफ द मैच राहुल ने मैच के बाद कहा,'मैं और कोहली ज्यादा बात नहीं कर रहे थे। मैं शुरुआत में संभल कर खेलने की कोशिश कर रहा था। मैं नहाकर ड्रेसिंग रूम में बैठा ही था कि तीन विकेट गिर गये।'
कोहली ने दी टेस्ट की तरह खेलने की सलाह
उन्होंने कहा, 'कोहली ने मुझे कहा कि बिना जोखिम वाले शॉट लगाने के साथ कुछ देर के लिए हमें टेस्ट क्रिकेट की तरह खेलना होगा। पारी की शुरुआती में तेज गेंदबाजों को मदद मिल रही थी लेकिन बाद में ओस के कारण परिस्थितियां बल्लेबाजी के लिए आसान हो गयी।'
शतक पूरा नहीं कर पाने का नहीं है अफसोस
छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाने वाले इस बल्लेबाज ने शतक से चूकने के बारे में कहा,'मैं आखिरी पलों में सोच रहा था कि मैं कैसे 100 रन तक पहुंच सकता हूं। मैंने सोचा कि अगर एक चौका और एक छक्का लगाया जाए तो यह संभव हो सकता है। मैंने चौका लगाने की कोशिश की थी लेकिन गेंद का बल्ले से संपर्क ज्यादा अच्छे से हो गया। मुझे इसका कोई मलाल नहीं, मैं कभी और शतक लगा लूंगा।'
विराट और राहुल ने दिलाई जीत
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी इस जीत का श्रेय राहुल और कोहली की साझेदारी को दिया। रोहित ने कहा,'जब हमने शुरुआती तीन विकेट गंवाये तो मैं नर्वस हो गया था। हमने इस दौरान खराब शॉट खेले। ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजों को इसका श्रेय दिया जाना चाहिये। हालांकि उसके बाद राहुल और कोहली ने कमाल का खेल दिखाया।'
फील्डिंग रही शानदार
रोहित ने ऑस्ट्रेलिया को कम स्कोर पर रोकने के लिए गेंदबाजों और क्षेत्ररक्षकों की सराहना की। उन्होंने कहा,'इस तरह से विश्व कप की शुरुआत करना शानदार है। हमने क्षेत्ररक्षण में सुधार के लिए काफी मेहनत की है और आज इसमें मामले में टीम ने अच्छा किया। हमारे खिलाड़ियों ने इन परिस्थितियों का फायदा उठाया।'
कमिंस ने बताया कहां हुई चूक
हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि उनकी टीम ने 50 रन कम बनाये थे। कमिंस ने कहा,'मेरा मानना है कि हमारी टीम ने 50 रन कम बनाये। इस पिच से स्पिनरों को मदद मिल रही थी। भारतीय टीम के पास अच्छे गेंदबाज हैं। हमारी टीम में दो ही स्पिनर थे लेकिन हम 250 के आसपास रन बनाते तो इससे काफी फर्क पड़ सकता था।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
Champions Trophy 2025: करुण नायर का चयन नहीं किए जाने से नाराज हुए हरभजन सिंह, घरेलू क्रिकेट के महत्व पर उठाए सवाल
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले अकेले पड़े गंभीर, रोहित-अगरकर ने दो बड़े फैसलों पर नहीं दिया साथ- रिपोर्ट
Video: कोल्डप्ले पर भी चढ़ा 'जस्सी भाई' का जादू, अचानक गाना रोककर की तारीफ
Kho-Kho World Cup 2025: फाइनल में पहुंची भारतीय महिला और पुरुष टीम, नेपाल से होगी खिताबी भिड़ंत
Vijay Hazare Trophy 2025 Champion: विदर्भ का विजयरथ रोककर कर्नाटक ने पांचवीं बार किया विजय हजारे ट्रॉफी पर कब्जा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited