IND vs PAK: मोहम्मद कैफ ने बताया, ये भिड़ंत तय करेगी भारत-पाकिस्तान महामुकाबले का परिणाम

भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को न्यूयॉर्क में टी20 विश्व कप 2024 में भिड़ंत होने जा रही है। ऐसे में मुकाबले से ठीक पहले मोहम्मद कैफ ने भविष्यवाणी करते हुए बताया है कि कौन सी चीज तय करेगी मैच की परिणाम?

रोहित शर्मा और शाहीन शाह अफरीद (साभार PCB)

न्यूयॉर्क: भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्व कप का मुकाबला कुछ ही देर में शुरू होने जा रहा है। दोनों देशों के क्रिकेट प्रशंसकों का उत्साह इस महामुकाबले को लेकर अपने चरम पर है। दोनों ही टीमें इस मुकाबले को जीतने की पुरजोर कोशिश करेंगी क्योंकि किसी के भी फैन्स को इस मुकाबले में हार स्वीकर नहीं है। ये मुकाबला केवल 11-11 खिलाड़ियों के बीच नहीं, दो मुल्कों की आवाम के बीच खेला जाता है।

रोहित बनाम पाकिस्तानी पेसर्स, तय करेंगे मैच का परिणाम

ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने एक बड़ी भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि रोहित शर्मा और पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों के बीच भिड़ंत इस मैच का नतीजा निर्धारित करेगी। कैफ ने एक्स पर लिखा, रोहित शर्मा बनाम पाकिस्तानी पेसर्स: ये जंग आज मैच का नतीजा निर्धारित करेगी। रोहित की सफलता मैच का रुख बदल देगी।

पाकिस्तान के खिलाफ बेहद खराब है रोहित का रिकॉर्ड

रोहित शर्मा का टी20 में पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड बेहद खराब है। टी20 विश्व कप में रोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ पांच मैच में 17 के औसत और 121.42 के स्ट्राइक रेट से महज 68 रन बना सके हैं। उनका पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 30 रन रहा है। वहीं सभी अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में पाकिस्तान के खिलाफ रोहित का रिकॉर्ड खराब है। 10 मैच में रोहित 14.25 के औसत और 118.75 के स्ट्राइक रेट से 114 रन बना सके हैं।

End Of Feed