T20 WC 2024: किसी भी कीमत पर विराट को विश्वकप खिलाना चाहते हैं रोहित, पूर्व क्रिकेटर का बड़ा दावा

Virat Kohli in T20 World Cup 2024: जून में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में चेज मास्टर विराट कोहली के ना खेलने की रिपोर्ट के बाद छिड़ी बहस के बीच पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद ने बड़ा दावा किया है जिससे कोहली के फैंस के चेहरे पर खुशी आ जाएगी।

विराट कोहली रोहित शर्मा (फोटो- AP)

Virat Kohli in T20 World Cup 2024 : विराट कोहली और टी20 विश्व कप टीम में उनका चयन बहस का गर्म विषय रहा है। कई रिपोर्टों में दावा किया गया है कि टी20 विश्व कप के लिए भारत की टीम में चुने जाने की किसी भी संभावना के लिए विराट कोहली को आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन की आवश्यकता है। इसी बीच पूर्व क्रिकेटर ने बड़ा दावा किया है और बताया है कि रोहित विराट को विश्वकप खिलाना चाहते हैं।

कोहली और रोहित शर्मा ने 2022 में टी20 विश्व कप के बाद लंबे समय तक कोई टी20 क्रिकेट नहीं खेला, हालांकि, वनडे विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के बाद आईसीसी ट्रॉफी के लिए भारत का इंतजार बढ़ गया, रोहित और विराट को भारत की योजना में वापस लाया गया। टी20 वर्ल्ड कप के बाद दिग्गजों ने अपनी पहली सीरीज अफगानिस्तान के खिलाफ खेली थी, जहां रोहित तो आक्रामक बल्लेबाजी करने में सफल रहे लेकिन विराट प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे।

रोहित शर्मा होंगे कप्तान

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बाद में टी20 विश्व कप के लिए रोहित शर्मा को कप्तान बनाए जाने की पुष्टि की, लेकिन टीम में विराट कोहली की जगह के बारे में चुप्पी साधे रखी। हालांकि पूर्व भारतीय क्रिकेटर कीर्ति आजाद ने टी20 वर्ल्ड कप में कोहली के चयन को लेकर बड़ा अपडेट दिया है।

End Of Feed