हार्दिक पांड्या और रिटायरमेंट पर रोहित शर्मा को लेकर बड़ा खुलासा हुआ! यहां जानिए
Rohit Sharma Par Bada Khulasa: वेस्टइंडीज और यूएसए में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत से पहले रोहित शर्मा के हार्दिक पांड्या के साथ रिश्ते और टी20 से संन्यास को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है जिसे सुनकर हर कोई हैरान हो गया है।
रोहित शर्मा हार्दिक पांड्या (फोटो- BCCI/IPL)
Rohit Sharma Par Bada Khulasa: यूएसए और वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम आईसीसी ट्रॉफी जीतने का 13 साल का सूखा खत्म करने उतरेगी। इसके लिए टीम का ऐलान हो गया है जिसमें रोहित शर्मा कप्तान और हार्दिक पांड्या को उप-कप्तान बनाया गया है। इसी बीच रोहित शर्मा को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है जिसे सुनकर हर कोई हैरान है।
बेहद अहम टी20 वर्ल्ड कप से पहले एक ऐसी रिपोर्ट सामने आई है जो हर किसी को हैरान कर सकती है। दैनिक जागरण ने खबर दी है कि कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर हार्दिक पंड्या को टीम में चुने जाने के खिलाफ थे। इसके बावजूद स्टार ऑलराउंडर किसी तरह अपनी जगह बचाने में कामयाब रहे।
वर्ल्ड कप के बाद संन्यास ले सकते हैं रोहित
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि रोहित विश्व कप के बाद T20I से संन्यास ले सकते हैं। दैनिक जागरण की रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि मुंबई इंडियंस के खेमे में भारतीय खिलाड़ी रोहित के समर्थन में हैं जबकि विदेशी खिलाड़ी हार्दिक के आदेश का पालन करते हैं। हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 से पहले टीम में शामिल किया था और रोहित की जगह कप्तान बनाया था। हालांकि टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था।
रोहित के बाद हार्दिक हो सकते हैं कप्तान
हार्दिक टी20 वर्ल्ड कप में रोहित की मदद करेंगे और आईसीसी इवेंट के बाद उनकी जगह कप्तान बनना तय लग रहा है। हार्दिक भारत के पूर्णकालिक T20I कप्तान थे और उन्होंने 2023 वनडे विश्व कप में रोहित की सहायता भी की थी।अगर रोहित हटते हैं तो हार्दिक भी अगले वनडे कप्तान बनने की दौड़ में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने 16 T20I में 10 जीतों के साथ टीम इंडिया की कप्तानी की है। उनके नेतृत्व में भारत ने 3 में से 2 वनडे जीते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited